Sarkari Yojna

Army Bharti Rally 2021-22 आर्मी भर्ती रैली कब और कहाँ होगी, यहाँ देखें Program Schedule

Contents

Army Bharti Rally 2021-22 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहे है, तो आपको आर्मी भर्ती रैली 2021-2022 का पता होना बहुत आवश्यक है. भारतीय सेना ने साल 2021-2022 के लिए Army Bharti Rally Schedule जारी किया है. इस आर्मी भर्ती रैली के जरिये देश भर में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. देश के जो भी इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहते है, वे निचे इस Army Bharti Rally Program 2021-22 चेक कर सकते है, और दिए गए जगह एवं समय के अनुसार आर्मी भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Army Bharti Rally Program : आर्मी भर्ती रैली 2021-22

Latest Update :- भारतीय सेना के द्वारा इंडियन आर्मी की भर्ती के लिए कार्यक्रम सूची जारी कर दी गयी है, सभी उम्मीदवार दिए गए तिथि एवं समय के अनुसार Indian Army Bharti के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है. निचे हमने आर्मी भर्ती रैली से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की नोटिस, योग्यता एवं पात्रता की जानकारी शेयर किया है.

Indian Army Bharti 2021-22 (आर्मी भर्ती रैली)

भारतीय सेना सभी आर्मी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना अपने ऑफिसियल पोर्टल @www.joinindianarmy.nic.in पर जारी करता है. देश के जो भी युवा वर्ग के उम्मीदवार आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे है, वे सभी Army Bharti Rally Program की लिस्ट इस आर्टिकल में देख सकते है. सभी युवाओं को आर्मी भर्ती में शामिल होने से पहले मेंटली एवं फिजिकली स्ट्रोंग होना रहता है, तब ही उनका भारतीय आर्मी में चयन होता, इसलिए आप सभी अपनी तैयारी में कोई भी कमी ना छोरें, और दिए गए समय एवं तिथि के अनुसार आवेदन फॉर्म भरें.

आप सभी आवेदकों के जानकारी के लिए बता दें की Army Bharti Rally में आवेदन करने के लिए आपकी आयु 17 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आर्मी भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण तभी किया जा सकता है जब आवेदक शारीरिक रूप से स्ट्रॉन्ग हो और फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आवेदक का मेडिकल टेस्ट करवाया जाता है. उसके बाद ही आवेदक आर्मी भर्ती में सेलेक्ट किया जाता है. आर्मी भर्ती रैली के बारे में विस्तार रूप से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.

Army Bharti Rally 2021: Overview

आर्टिकलArmy Bharti Rally 2021
लाभार्थीभारत के सभी युवा उम्मीदवार
कैटेगिरीArmy Bharti Schedule 2021-22
भर्ती रैलीअगस्त ,नवंबर 2021 ,जनवरी 2022
सत्र2021-22
शैक्षिक योग्यता10वीं/12वीं पास
आयु17 से 25 के मध्य
आधिकारिक वेबसाइटjoinindianarmy.nic.in

भारत में होने वाले आर्मी भर्ती रैली 2021-22 की लिस्ट

आर्मी भर्ती रैली प्रोग्राम
Army Bharti Schedule 202122
Notification Link
ARMY RECRUITMENT RALLY AT ARIGNAR SPORTS STADIUM NAGERCOIL(KANNIYAKUMARI)क्लिक करें
ARMY RECRUITMENT RALLY FOR KARAIKAL AT ARIGNAR ANNA SPORTS STADIUM NAGERCOIL ( KANNIYAKUMARI )क्लिक करें
ARMY RECRUITMENT RALLY OF SEPOY PHARMA FOR PUNJAB, J & K AND LADHAKH UT FROM 16 – 30 SEP 2021क्लिक करें
ARO SHIMLA RALLY NOTIFICATION- MAR 2022 (SOL GD, CLK & SOL TDN & SEP PHARMA)क्लिक करें
ARO Charkhi Dadri: Army Recruitment Rally for Sepoy Pharma Categoryक्लिक करें
ARO HISAR: ARMY RECRUITMENT RALLY FROM 06 NOV 2021 TO 16 NOV 2021क्लिक करें
IRO DELHI CANTT NOTIFICATION OF SEPOY PHARMA RECRUITMENTक्लिक करें
RO (HQ) Ambala Army Recruitment Rally for Sepoy Pharmaक्लिक करें
ARO Rohtak rally for Sep Pharma at Kullu/ Lahaul Spiti, Mandi (HP) from 06 Nov to 16 Nov 21क्लिक करें
ARO PALAMPUR: NOTIFICATION FOR ARMY RECRUITMENT FROM 23 NOV-07 DECक्लिक करें
ARO Hamirpur HP, Army Recruitment Rallyक्लिक करें
ARO MANDI RALLY NOTIFICATION NOV 2021 CAT (SOL GD, SOL CLK/SKT, SEP PHARMA, SOL TDN 10TH & 8TH Pass)क्लिक करें
RO HQ PUNE -NOTIFICATION FOR ARMY RECRUITMENT RALLY (FOR MEN) AT AHMEDNAGAR FROM 07-23 SEP 2021क्लिक करें
ARO BARRACKPORE: ARMY RECRUITMENT RALLY 2021 AT RCTC GROUND BARRACKPORE CANTTक्लिक करें
ARMY RECRUITING RALLY FROM 06 TO 25 SEPTEMBER AT NEW AMRITSAR MILITARY STATION, KHASA CANTONMENTक्लिक करें
ARO VARANASI: ARMY RECRUITMENT RALLY AT RANBANKURE STADIUM VARANASI FROM 06 SEP 21 TO 30 SEP 21क्लिक करें
ARO Charkhi Dadri Rally Notification for Sol GD, Sol Clk/SKT & Sol Techक्लिक करें
ARO Rohtak Rally for Sol Tech and Nur Asst at Rajiv Gandhi Sports Complex from 20 Aug – 03 Sep 2021क्लिक करें
ARO HISAR: ARMY RECRUITMENT RALLY FROM 09 JAN 2022 TO 24 JAN 2022क्लिक करें
RO Hq Ambala: Recruitment Rally Notification Sol Tech & Sol NAक्लिक करें
Army Recruitment Rally at Visakhapatnam 16 Aug to 31 Aug 2021क्लिक करें
ARMY RECRUITMENT RALLY, PATIALA FROM 06 AUG TO 20 AUG 2021क्लिक करें
Addendum No 1 Army Recruitment Office, Ahmedabad: Army Recruitment Rally From 05 Aug 21 – 22 Aug 21क्लिक करें

Indian Army Recruitment 2021-22 (पदों के नाम)

  • Soldier General Duty (GD)
  • Soldier Technical (Aviation/Examiner)
  • Clerk , Store Keeper ,Inventery Management Soldier
  • 10th Pass Soldier Tdn

आर्मी भर्ती रैली 2021-22 योग्यता एवं पात्रता

Education Qualification (शैक्षिक योग्यता)

  • सोल्जर (जनरल ड्यूटी GD)
    • 45% अंकों के साथ उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए.
    • प्रत्येक विषय में एग्रीगेट 33% अंक होने चाहिए.
  • सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (Aviation/Amn Examiner)
    • किसी भी स्ट्रीम में 10 + 2 / इंटरमीडिएट परीक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश)
    • कुल 50% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए.
  • सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर/इन्वेंटरी मैनेजमेंट
    • 10 + 2 या समकक्ष परीक्षा विज्ञान, आर्ट्स, कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
    • प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
  • सोल्जर Tdn 10th पास
    • कम से कम 33% अंकों के साथ दसवीं पास होना चाहिए.
  • सोल्जर Tdn 8th पास
    • कम से कम 33% अंकों के साथ आठवीं पास होना चाहिए.

Age Limit (आयु सीमा)

  • सोल्जर (जनरल ड्यूटीGD )
    • उम्मीदवार की आयु साढ़े 17 से 21 साल के बीच होनी चाहिए.
    • ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म 01 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2004 के बीच में हुआ हो.
  • सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (Aviation/Amn Examiner) / सोल्जर क्लर्क/ स्टोर कीपर/इन्वेंटरी मैनेजमेंट
    • साढ़े 17 से 23 साल के मध्य उम्मीदवार की आयु होनी चाहिए.
  • सोल्जर Tdn 10th पास / सोल्जर Tdn 8th पास
    • आवेदक की उम्र साढ़े 17 से 23 साल के बीच होनी चाहिए.

Physical Education (फिजिकल योग्यता)

  • सोल्जर (जनरल ड्यूटी) / सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (Aviation/Amn Examiner)
    • वजन – 50 किलो
    • लम्बाई – 170 सेमी
    • चेस्ट – 77 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
  • सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल / इन्वेंटरी मैनेजमेंट
    • वजन – 50 किलो
    • लम्बाई – 162 सेमी
    • चेस्ट – 77 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
  • सोल्जर Tdn 10th पास / सोल्जर Tdn 8th पास
    • वजन – 48 किलो
    • लम्बाई – 170 सेमी
    • चेस्ट – 76 सेमी (+5 सेमी विस्तार)
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट 
    उम्मीदवारों को 10 पुल-उप्स करने होंगे (ग्रुप 1) 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 5 मिनट 30 सेकंड में उम्मीदवारों को पूरा करना होगा.

Indian Army Bharti 2021 एप्लीकेशन फॉर्म

देश के जो भी इच्छुक उम्मीदवार Army Bharti 2021-22 के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते है, वे भारतीय सेना के ऑफिसियल वेबसाइट @joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है. आर्मी भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. हम आर्मी भर्ती आवेदन के लिए सारी प्रक्रिया निचे साझा करेंगे.

Official Website:- http://www.joinindianarmy.nic.in/index.htm

यहाँ हमने भारतीय सेना Army Bharti Rally Program 2021-22 के बारे में जानकारी प्रदान किया है. आप ऑनलाइन भारतीय सेना पोर्टल पर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है. यदि आपको अभी भी इस यूपी कर्ज राहत लिस्ट से सम्बंधित को सवाल पूछना है, तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Leave a Comment