Contents
Bihar Beej Anudan Onilne Form 2021: Hello Kisan Bhai, यदि आप बिहार से हैं और बीज अनुदान के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ पर इसके बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है. बिहार बीज अनुदान आवेदन फॉर्म 2021 कैसे भरे उसकी पूरी जानकारी हिंदी में दी जा रही है. इसे ऑनलाइन DBT Agriculture के वेबसाइट से ऑनलाइन भरा जा जाना है. तो आप सभी को बता दें कि बिहार सरकार ने बीज अनुदान आवेदन 2021(खरीफ फसल) के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू हो चूका है और इसे भी आप यहीं से भर सकते हैं. जो भी किसान है वो अपने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके बीज अनुदान का लाभ उठा सकते हैं. किसान भाइयों को बीज खरीदने में खरीद मूल्य में सरकार द्वारा छूट दी जाती है और इसी का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म माँगा गया है.
Latest Update – बीज अनुदान आवेदन खरीफ फसल 2021 के लिए आवेदन शुरू हो चूका है और इसके लिए भी आप ऑनलाइन फॉर्म ऑफिसियल साईट से भर सकते हैं.
बिहार आंगनवाड़ी लाभार्थी ऑनलाइन फॉर्म 2021
बिहार बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन
आर्टिकल का नाम | Bihar Beej Anudan Avedan Form 2021 |
Category | सरकारी योजना बिहार |
Authority | Bihar Rajya Beej Nigam Limited |
Mode of Apply | Online |
State | Bihar |
Official Website | dbtagriculture.bihar.gov.in |
बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गयी यह योजना किसानो के लाभ के लिए और कृषि का बढ़ावा देने के लिए चलाई गयी है. इसमें किसान भाई को अनुदान दिया जाता है ताकि वे कम दाम में अच्छी बीज खरीदकर अच्छी पैदावार उपजा सकें. किसान भाई को DBT Agriculture Bihar Govt के ऑफिसियल वेबसाइट का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है उसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी निचे शेयर कर दी गयी है.
eLabharrthi Bihar वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन
बीज अनुदान के बारे में जानकारी
बिहार सरकार उन किसानो को मदद करना चाहती है जो किसान रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और महंगी बीज खरीदने में असमर्थ हैं. ऐसे में कृषि विभाग बिहार किसानो को बीज खरीदने के लिए अनुदान देती है जिसका उपयोग करके आप कम दाम में बीज खरीद सकते हैं. बिहार बीज अनुदान के लिए आवेदन खरीफ फसल के समय खरीफ बीजो के लिए आवेदन कर सकते है तथा रबी फसल के समय रबी बीजो के लिए आवेदन कर सकते है. अभी के समय के अनुसार आप खरीफ फसल के लिए आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन.
जरुरी दस्तावेज़
1. आधार कार्ड
2. आधार से लिंक मोबाइल नंबर
3. किसान का बैंक विवरण
(i) बैंक अकाउंट नंबर
(ii) IFSC कोड
बीज अनुदान बिहार के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आप बिहार कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर विजिट करें.
- यहाँ पर “बीज अनुदान आवेदन” का ऑप्शन मिल जायेगा.
- इस पर क्लिक करें, एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
- अब पूछी गयी सभी जानकारी को सही सही भरें.
- अब किसान रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर करें.
- अब आपको कितना बीज चाहिए और कोनसा बीज चाहिए ये सभी जानकारी भरकर सबमिट करना होगा.
- अंत में इस फॉर्म का प्रिंट करवा लें ताकि आगे काम आ सके.
Registration Online | Registration |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Condition For Beej Anudan
- अधिकतम पांच एकड़ तक की जमीन के लिए बीज अनुदान दिया जायेगा एक किसान को.
- अनुदान पर लिए गए बीज का प्रयोग सिर्फ खेती के लिए ही किया जायेगा और इसे बेचा नहीं जा सकता है.
- इससे उब्जे हुए फसल का अवशेष नहीं जलाया जायेगा.
- यदि बीज का मांग करने के बाद उठाव नहीं करने पर कृषि विभाग की योजना से अगले तीन वर्ष तक बंचित कर दिया जायेगा.
राज्य के कृषकों को कृषि कार्य में करोना संक्रमण से बचने हेतु दिशा-निदेश
1. फसल कटनी एवं दौनी का कार्य यथासंभव समय से पूरा किया जाय तथा इसके लिए आधिकाधिक मशीन यथा रीपर कम बाइंडर, थ्रेशर आदि का उपयोग किया जाय। हस्तचालित यंत्र तथा हँसिया आदि के उपयोग के समय दिन में कम से कम तीन बार उपकरण को साबुन पानी से अच्छी तरह धोकर संक्रमण रहित किया जाय। मशीन के चालन हैंडिल, स्टीयरिंग की विशेष सफाई की जाए।
2. फसल कटनी एवं दौनी करते समय खेत में या थ्रेशिंग फ्लोर पर एक दूसरे व्यक्ति के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी बनाकर रखी जाय। यह जान लें की संक्रमण रोकने के लिए ही समाजिक दूरी (ैवबपंस कपेजंदबपदहद्ध सबसे उपयोगी हथियार है।
3. मजदूर अपने खाने का बर्तन अलग-अलग रखें तथा खाना खाने के बाद इसे अच्छी तरह धो लें। पीने के पानी का बोतल अलग-अलग रखें। प्रत्येक व्यक्ति अलग- अलग कटाई उपकरण का उपयोग करें। एक दूसरे के यंत्र को बदल-बदल कर कदापि उपयोग नहीं करें।
4. कटनी एवं दौनी के दौरान कुछ कुछ समय पर साबुन पानी से हाथ धोते रहें।
5. कटनी एवं दौनी के समय पहने गए कपड़ों का दोबारा उपयोग धोने के बाद अच्छी तरह धूप में सूखाकर ही करें।
6. कटनी एवं दौनी के समय नाक एवं मुँह को ढकने के लिए मास्क का उपयोग करें। जीविका समूह के द्वारा तैयार मास्क का उपयोग किया जा सकता है।
7. अगर किसी व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, सरदर्द, बुखार के लक्षण हों तो उन्हें कदापि कटाई एवं दौनी कार्य में नहीं लगायें तथा बीमार व्यक्ति की सूचना निकट के स्वास्थ्य कर्मी को दें।
8. खेत में एवं थ्रेशिंग फ्लोर पर पर्याप्त मात्रा में पानी एवं साबुन की व्यवस्था रखें।
9. सावधानी ही कोविड-19 (करोना) के संक्रमण से बचे रहने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें।
10. फसल कटनी के उपरांत फसल अवशेष को जलाना नहीं है। उसका उचित प्रबंधन करें।