Contents
Bihar Board 11th Admission Online Form 2023 Schedule & Details: नमस्कार दोस्तों, आप सभी को बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन शुरू हो चूका है और इसके लिए 22 June से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. तो आप इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. हम इस आर्टिकल में पूरी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं.
बिहार बोर्ड में इंटरमीडिएट (कक्षा 11 वीं) प्रवेश ओएफएसएस (छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली) के माध्यम से भरा जा रहा है और इसके लिए डायरेक्ट लिंक हम निचे शेयर कर रहे हैं. बिहार बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट – www.ofssbihar.in पर कक्षा 11 वीं (इंटरमीडिएट) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
जो छात्र मैट्रिक (कक्षा 10 वीं) वार्षिक परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होंगे, वे कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप किसी भी बोर्ड से मेट्रिक परीक्षा पास हैं तो बिहार बोर्ड में इंटर एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
आर्टिकल का नाम | बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन 2021 |
बोर्ड का नाम | बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
एप्लीकेशन फीस | 300 रूपये |
कब शुर होगा | May 2023 |
लास्ट डेट क्या है | May 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | ofssbihar.in |
OFSS Bihar Inter में एडमिशन के लिए फॉर्म
तो जैसा की आप सभी को ऊपर बताया गया है कि कक्षा 11 वीं प्रवेश 2023 के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र बिहार बोर्ड (ओएफएसएस) के आधिकारिक वेब पोर्टल पर JUNE 2023 से भरा जा रहा है और इसका फॉर्म भरने के लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी निचे शेयर की जा रही है. आपको बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म आप निम्न माध्यम से भर सकते हैं.
- सहज वसुधा केंद्र
- जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र
- इंटरनेट सुविधा के साथ पर्सनल कंप्यूटर
- साइबर कैफे
यदि आप खुद से इसका ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको www.ofssbihar.in पर विजिट करना होगा. यहाँ पर सभी जानकारी उपलब्ध हैं और आप इसके प्रॉस्पेक्टस को भी यहाँ से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं. इसके अलावे आप ये भी देख सकते हैं की किस कॉलेज में कितनी सीट है और पिछले साल किस कॉलेज का कट ऑफ कितना था. पूरी जानकारी पढने के बाद आप इसका ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं जिसे Common Application Form के नाम से जाना जाता है.
इसके लिए सभी महत्वपूर्ण तिथि निचे शेयर की जा रही है.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिशन 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आयोजन | दिनांक [घोषित] |
कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए आधिकारिक अधिसूचना | May 2023 |
ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2020 की शुरुआत | May 2023 |
ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म 2020 जमा करने की अंतिम तिथि | May 2023 |
कॉलेज / स्कूल वार मेरिट सूची की घोषणा | अगस्त का पहला सप्ताह |
बिहार बोर्ड में इंटर 11 वीं में प्रवेश के लिए पात्रता
कक्षा 11 एडमिशन के लिए आप फॉर्म तभी भर सकते हैं जब आप निम्न पात्रता को पूरा करते हैं.
- सबसे पहले भारतीय होना जरुरी है.
- बिहार का डोमिसाइल
- बिहार बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई या किसी अन्य बोर्ड से मैट्रिक 10 वीं परीक्षा उतीर्ण होना जरुरी है.
यदि आप इसका फॉर्म भरना चाहते हैं तो निम्न डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए. सभी लिस्ट निचे शेयर की गयी है.
आवश्यक दस्तावेज़ एडमिशन फॉर्म के लिए
- मैट्रिक मार्कशीट
- मैट्रिक रोल नंबर
- रोल कोड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
OFSS इंटर एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें ?
- OFFS बिहार के ऑफिसियल साईट पर विजिट करें. डायरेक्ट लिंक निचे के बॉक्स में दिया गया है.
- इसके बाद इसके होम पेज पर Click Here to Apply for Admission in Intermediate Colleges & Schools के लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक निर्देश पेज खुल जायेगा. जिसे आप सही से पढ़ लें.
- उसके बाद निचे के बटन पर क्लिक करें. एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
- उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे अपना मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी इंटर करें|
- बाकि के सभी पर्सनल डिटेल्स भरें.
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म मे पूछे गये नाम, रोल नंबर, रोल कोड और अन्य महत्वपूर्ण विवरण भरें.
- फोटो अपलोड करें और सबमिट कर दें.
- अंत में 300 रूपये पेमेंट करके फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें.
- इस फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरुर ले लें.
ऑनलाइन फॉर्म भरिये | यहाँ क्लिक करें |
कॉमन प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करें | यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचना डाउनलोड करें | यहाँ क्लिक करें |
सरकारी वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश
- OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं |
- आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं| अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें |
- आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी |विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है | आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा , उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा | इसकी सुचना आपको ईमेल ,SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी |
- इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 300 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है :
- आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 300 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं |
- Online Payment through Debit Card डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Online Payment through Credit card क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Online Payment through Online Banking ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट
- Offline Payment through Bank Challan(बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट) (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)
- आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी |
- मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो |
- आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें |
- अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें | सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें |
- यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा| अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें |
Matric pass 2020 madhyamik board se inter ka admission kab hoga
Inter ka admission kab hoga
Aidimison karana
इंटर एनिमेशन कब होगा 2021
Bipin
Online
Good
मुझे भी एड्मिसन कराना है
Ranjeetkumar
Kab khilega
Sumankumar 7856052037
Bat
Vishal Kumar ray
Sir enter ka website chalu
Ku nahi Ho raha hai
Riwan
Inter mai addmission lenge sir
Admission karna hai sir 11th mai addmission lenge sir
Bihar board 11th admission 2021
Ismail Haque
Majhua amour purnea Bihar
BA ka online ka page nani mil raha hai mera email par gej dijiye to link
CM science College Darbhanga mera naam Alok Sharma
Hii
Raushan Kumar
Pankaj Kumar
Pankaj Kumar
Intermediate
Suraj Kumar
B rich in college in Delhi ncr