Contents
BSEB 12th Inter Dummy Registration Card 2022 biharboard.online: नमस्कार दोस्तों, बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिसियल साईट पर Bihar Board Inter Dummy Registration Card जारी कर दिया है जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें चेक कर सकते हैं कि आपका सब कुछ सही है या नहीं. BSEB ने 10 वीं 12 वीं कक्षा डमी पंजीकरण कार्ड 2022 अपने ऑफिसियल साईट पर जारी किया है. तो यदि आपने भी इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा है तो इसे डाउनलोड करके एक बार जरुर चेक कर लें.
बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए 22 जून को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है. इसे आप biharboard.online पर विजिट करके ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
यदि छात्र के नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, जाति, श्रेणी, लिंग, फोटो, विषय आदि जैसी कोई त्रुटि है, तो बिहार बोर्ड डमी पंजीकरण कार्ड 2021 के तहत सुधार किया जा सकता है और इसी के लिए डमी एडमिट कार्ड भी जारी किया गया है.
यहाँ से आप Bihar Board Inter Arts / Science / Commerce Dummy Registration Card डाउनलोड कर सकते हैं.
BSEB 12th Dummy Registration Card 2022
बोर्ड का नाम | बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड, पटना |
परीक्षा का प्रकार | इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा |
बिहार बोर्ड डमी पंजीकरण कार्ड डेट | — |
परीक्षा सत्र | 2022 |
स्थिति | उपलब्ध है |
सरकारी वेबसाइट | biharboardonline.bihar.gov.in |
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड डमी पंजीकरण कार्ड में त्रुटि सुधार 22 जून से 30 जून तक होगा. तो आप अंतिम डेट से पहले इसे एक बार जरुर चेक कर लें और यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप अपने कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं.
इस दौरान छात्रों के सभी विवरण का मिलान किया जाएगा औए छात्र मिलान कर दो जुलाई तक संबंधित विद्यालय में जमा करवाएंगे. इसके बाद स्कूल और कॉलेज द्वारा सात जुलाई तक ऑनलाइन सुधार कर बोर्ड के पास भेजा जाएगा.
BSEB इंटर डमी पंजीकरण कार्ड वार्षिक परीक्षा 2021 स्कूल कोड और DOB का उपयोग करके seniorsecondary.biharboardonline.com पर लॉगिन करके प्राप्त किया जा सकता है. हम डायरेक्ट लिंक निचे के बॉक्स में अपडेट कर रहे हैं. नाम, पिता का नाम, पता और अन्य कोई भी चीज आपको गड़बड़ लगती है तो इसके सुधार के लिए जरुर अप्लाई कर दें. ये आपके पास आखिरी मौका है.
बीएसईबी डमी पंजीकरण कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें?
तो निचे हम आप सभी के साथ Bihar Board Inter Dummy Registration Card डाउनलोड करने की स्टेप बाई स्टेप जानकारी साझा कर रहे हैं ताकि इसे डाउनलोड करने में कोइ दिक्कत न होगा. इसके बाद डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए.
- BSEB इंटर डमी पंजीकरण कार्ड 2021 को डाउनलोड करने के लिए- biharboardoline.com पर विजिट करें.
- अब पंजीकरण पोर्टल पर जाएं।
- यहाँ पर Download Dummy Registration Card के लिंक पर क्लिक करें.
- अब यहाँ पर अपना नाम, पिता का नाम और डेट ऑफ़ बिर्थ इंटर करें.
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
- आपका रजिस्ट्रेशन कार्ड दिख जायेगा.
- यदि इसमें कोई गलती रहती है तो सुधार के लिए अपना कॉलेज विजिट करें.
12 वीं इंटर डमी पंजीकरण कार्ड 2021 >>> यहाँ देखें
बिहार बोर्ड ऑनलाइन डमी पंजीकरण फॉर्म 2022 द्वारा चेक करने का विवरण
छात्रों को पहले अपने बीएसईबी डमी पंजीकरण प्रवेश पत्र 2021 को लॉग इन और डाउनलोड करना होगा और निम्नलिखित विवरणों को क्रॉस-चेक करना होगा. यदि कोई गलती है सुधार के लिए कॉलेज विजिट करें.
- छात्र का नाम
- माता – पिता का नाम
- जन्म की तारीख
- जाति
- वर्ग
- लिंग
- तस्वीर
- विषय
- स्कूल का नाम और कोड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल पता
- पता
Discover mobile app download
Commerce 12th class ka Denny panjikaran School plus two Uchch Vidyalay katoriya Banka School code 32072
Sanjeev Kumar