Sarkari Yojna

बिहार प्रवासी रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020 | बिहार जाने के लिए फॉर्म कैसे भरें?

Contents

बिहार प्रवासी मजदूर घर वापसी | Bihar Pravasi Majdur Ghar Wapsi Scheme Helpline Number | Bihar Pravasi Yatra Yojana Apply | प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना पंजीकरण | बिहार जाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म

Bihar Pravasi Majdur Registration Form 2020: नमस्कार दोस्तों, यदि आप इस लॉक डाउन में बिहार से बाहर किसी दुसरे स्टेट में हैं और अभी वापस अपने घर बिहार आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसकी सभी जानकारी यहाँ पर शेयर की गयी है. आपको बता दें की बिहार सरकार ने ये घोषणा की है कि जो भी प्रवासी मजदुर अभी फसे हुए हैं और वो घर आना चाहते हैं तो उन्हें 7 दिन के अन्दर अपने राज्य लाया जाये और इसके लिए सभी नोडल अधिकारी को सूचित कर दिया गया है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि रेलवे अब ट्रेन भी चलाना शुरू कर दिया है जिसके लिए टिकेट बुक करके आज यानि 12 मई से आप यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए टिकेट आपको IRCTC के वेबसाइट या एप्प से बुक करना है.

Bihar Pravasi Registration Form 2020

तो फिलहाल हम बात कर रहे हैं वैसे प्रवासी मजदुर की जो अभी फसे हुए हैं और अपने घर आना चाहते हैं. तो आपको बता दें की आप सभी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो बिलकुल फ्री है आप सभी के लिए और इसके द्वारा आप अपने राज्य आ सकते हैं.

इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है उसकी जानकारी Bihar Pravasi Majdur Registration Form और हेल्पलाइन नंबर निचे दी गयी है. CM नीतीश कुमार ने COVID-19 (कोरोनावायरस) महामारी के कारण दुसरे राज्य में फसे प्रवासी मजदुर के लिए ऑफिसियल घोषणा की है.

livehindustan

बिहार प्रवासी घर वापसी योजना फॉर्म

तो आप सभी को बता दें की सभी बिहार प्रवासी की मदद के लिए कुल 19 नोडल ऑफिसर तैनात किये गए हैं जो सभी प्रवासी मजदूरों को घर आने में मदद करेंगे. बहुत से लोगों को ये पता ही नहीं है की इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है. सच तो ये है की बिहार सरकार ने ये क्लियर ही नहीं किया है की बिहार प्रवासी मजदुर घर आने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं. लेकिन सभी नोडल अधिकारी का मोबाइल और हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जहाँ से मदद मांगी जा सकते हैं.

आपको बता दें की इसके लिए अभी तक बिहार सरकार ने कोई ऑफिसियल पोर्टल नहीं लांच किया है जिस पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सके. तो इसके लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म ही भरना होगा और हेल्पलाइन नंबर पर बात करना होगा.

बिहार जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करें

उच्च प्राधिकारीबिहार सरकार
योजनाप्रवासी यात्रा पंजीकरण फॉर्म
घोषित योजनाCM Nitish Kumar
उद्देश्यअन्य राज्यों में फंसे बिहार के लोगों की वापसी
लाभघर वापस आने में मदद करें
पंजीकरण मोडCall के द्वारा
अनुच्छेद श्रेणीबिहार प्रवासी श्रमिक पंजीकरण
सरकारी वेबसाइटlabour.bih.nic.in
https://covid19.bihar.gov.in/

गृह मंत्रालय भारत ने कहा है कि वे प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को उनके घर भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलने जा रहे हैं. गृह मंत्रालय ने विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के लिए आदेश पारित किया है, जिन्हें स्पेशल ट्रेन से अपने घर तक पहुचाया जायेगा. बहुत सारे ट्रेन पहले ही बहुत सारे राज्य से बिहार आ गए हैं और अब इनका सिलसिला जारी है. अभी भी बहुत सारे प्रवासी मजदुर बाहर अटके हुए हैं तो वे भी इन सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वापस आ सकते हैं.

अब एक नयी सुविधा दी गयी है जिसमे वे खुद भी ट्रेन टिकेट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं लेकिन अभी ये सिमित है सिर्फ १५ ट्रेन के लिए. जल्द ही इसका विस्तार किया जायेगा और सभी प्रवासी नागरिक अपने घर आ सकेंगे.

निचे सभी नोडल अधिकारी की लिस्ट और मोबाइल नंबर शेयर की जा रही है जो बिहार प्रवासी मजदुर को घर लाने में मदद करेंगे.

राज्यनोडल अधिकारीमोबाइल नंबर
गुजरातबी कार्तिकेय आईएएस9810922727
दिल्ली हिमाचल प्रदेशपालिका सहानी आईएएस शैलेंद्र कुमार बी ए एस9599823200 9717691086
राजस्थानप्रेम सिंह मीणा आईएएस9473191456
उत्तर प्रदेशविनोद सिंह आईएएस अनिमेष पराशर आईएएस9473191491 6203149319
झारखंडचंद्रशेखर आईएएस9661472483
जम्मू कश्मीर लद्दाखशैलेंद्र कुमार बीए एस9717691086
हरियाणादिवेश सेहरा आईएएस8544404189
पंजाबमनजीत सिंह आईपीएस9473191753
उड़ीसाअनिरुद्ध कुमार आईएएस9473197815
उत्तराखंडविनोद सिंह आईएएस9473191491
आंध्र प्रदेश तेलंगानाएम रामाचंदरूडू आईएएस7250687373
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़मयंक कुमार आईएएस9473191429
वेस्ट बंगालकिम आईपीएस7739811111
असम मेघालय नागालैंड मणिपुर त्रिपुरा मिजोरम अरुणाचल प्रदेश और सिक्किमआनंद शर्मा आईपीएस8135900400

बिहार प्रवासी मजदुर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

वैसे बिहार सरकार ने इसके लिए कोई ऑनलाइन पोर्टल नहीं दिया है लेकिन अभी आप जिस राज्य में हैं उस राज्य के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर भी आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. निचे सभी राज्य के लिए ऑफिसियल साईट का लिंक दिया गया है.

निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर आपकी सहायता के लिए है. तो किसी तरह की परेशानी रहने पर आप इन नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं. साथ बिहार कोरोना सहायता के लिए ऑफिसियल साईट का लिंक भी आप निचे के इमेज में देख सकते हैं.

बिहार वापस आने के लिए सवाल जवाब

बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

बिहार वापसी रजिस्ट्रेशन के लिए नोडल अधिकारी को कॉल करना है. और उन्हें अपने बारे में बताना है और अपना नाम लिखवाना है. अभी इसे ऑनलाइन नहीं किया गया है. सभी नोडल अधिकारी का कांटेक्ट नंबर ऊपर दे दिया गया है.

बिहार वापस जाने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

अभी ताकि कोई भी ऑनलाइन वेबसाइट नहीं दी गयी है बिहार सरकार के द्वारा. तो आपको अभी नोडल अधिकारी से ही बात करनी होगी तभी रजिस्ट्रेशन होगा?

वापस आने पर घर में रह सकते हैं या बाहर?

यदि आप बाहर से आते हैं तो आपको 14 दिन तक अलग रखा जायेगा आपके फॅमिली से और उसके बाद ही आप फॅमिली के साथ रह सकते हैं.

बिहार वापसी ट्रेन टिकट के पैसे देने हैं क्या?

नहीं, प्रवासी मजदूर वापसी के लिए कोई भी पैसा नहीं देना होगा. यह राज्य सरकार द्वारा मुफ्त चलाई जा रही है. इसके साथ ही आपको ट्रेन में खाना भी मुफ्त मिलेगा.

Leave a Comment