Contents
Nrega Bihar Job Card 2021: Hello Friends, जैसा की सभी जानते हैं कि लॉक डाउन के बाद बहुत सारे प्रवासी मजदुर अब वापस बिहार लौट गए हैं और बहुत सारे लौटने वाले हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने सभी मजदूरों को काम देने के लिए बिहार जॉब कार्ड बनाने का निर्णय लिया है. ये नरेगा के तहत काम के लिए जॉब कार्ड बनाया जायेगा और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रही है. तो कोरोनावायरस के कारण जिन लोगों रोजगार छीन चुका है, उन बेरोजगार लोगों जॉब कार्ड कि मदद से रोजगार मुहैया कराइ जाएगी बिहार में ही. तो यदि आप भी बेरोजगार हो चुके हैं और काम खोज रहे हैं तो बिहार जॉब कार्ड के लिए फॉर्म जरुर भर दें.
आपको बता दें की जिन लोगों के पास जॉब कार्ड नहीं है वे अपने पंचायत क्षेत्र से बिहार जॉब कार्ड के लिए फॉर्म भर सकते हैं. आप इसके लिए अपने मुखिया या पंचयत अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.
कोरोनावायरस महामारी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित मजदुर लोग है जो रोज कमाते है और रोज उसी कमाए हुए पैसे से अपना जनजीवन चलाते हैं. अब वे वापस अपने घर तो लौट चुके हैं लेकिन उनके पास काम नहीं है, ऐसे में बिहार सरकार इन सभी को मदद दे रही है बिहार जॉब कार्ड बनवाकर नरेगा के तहत. तो जैसा की आप निचे के ट्वीट में देख सकते हैं की खुद नितीश कुमार ने बताया है कि जिनका जॉब कार्ड नहीं है उनका जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया है.
बाहर से आयें मजदूरों को उपलब्ध कराये रोजगार, जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है, उनका भी जॉब कार्ड बनाकर रोजगार उपलब्ध कराये :- मुख्यमंत्री नितीश कुमार
बिहार जॉब कार्ड फॉर्म 2021
तो नरेगा की तहत ये जॉब कार्ड बनाया जा रहा है और सभी मजदूरों का बनाया जायेगा ताकि सभी को काम मिल सके. यहाँ जॉब कार्ड बनवाने के पूरी जानकारी शेयर कर दी गयी है और इसके लिए आप ऑफिसियल नोटिस को भी निचे से पढ़ सकते हैं. आपको अपने पंचायत क्षेत्र से ही इसके लिए जॉब कार्ड भरना है.
आर्टिकल का नाम | बिहार जॉब कार्ड फॉर्म 2021 |
सम्बंधित विभाग | ग्रामीण विकास विभाग |
वर्ष | 2021 |
राज्य | बिहार |
मुख्यमंत्री | श्री नितीश कुमार |
जॉब कार्ड अप्लाई | क्षेत्र पंचायत द्वारा |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://rdd.bih.nic.in/ |
बिहार जॉब कार्ड ऑफिसियल नोटिस
सरकार ने हर संभव मदद के लिए ये कदम उठाया है ताकि इस महामारी के कारण जिनका भी रोजगार छुटा है वे अपना जीवन यापन कर सकें. जॉब कार्ड बनाने का निर्देश इसक लिए दिया गया है ताकि बिहार के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके.
बिहार जॉब कार्ड फॉर्म के लिए अप्लाई कैसे करें ?
यदि आप भी बिहार जॉब कार्ड बनबाना चाहते हैं और सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप इसके लिए जॉब कार्ड अपने क्षेत्र के पंचायत भवन जाकर फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने के कुछ समय बाद ही आपको आपका जॉब कार्ड मिल जायेगा. आप अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में भी चेक कर सकते हैं.
Important Links
ऑफिसियल नोटिस | डाउनलोड करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
तो इस तरह जॉब कार्ड बिहार के बारे में पूरी जानकारी हिद्नी में शेयर की गयी है आप सभी के लिए. यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे शेयर करना न भूलें. और जिन्हें भी बिहार जॉब कार्ड बनवाना है उन्हें ये लिंक जरुर भेज दें.
Hme jobs card ch
Kya mai isko online Apply kar skta hu ?
Hii
Mukesh kumar
muzffarpur