Merit List

BRABU UG Admission 1st Merit List 2021: ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड

Contents

BRABU UG Part 1 Admission 1st Merit List 2021:- हेल्लो दोस्तों, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) UG कोर्स BA, B.Sc, B.Com में Admission सत्र 2021-24 के लिए पहली मेरिट लिस्ट अपने अधिकारिक पोर्टल पर जारी करने जा रहा है. यदि आप बीआरएबीयू में यूजी भाग 1 में प्रबेश के लिए आवेदन फॉर्म भर चुके हैं, तो अब आप पहली मेरिट सूचि में ऑनलाइन के मध्यम से अपना नाम देख सकते हैं, जिसके लिए इस पोस्ट में निचे स्टेप बाई स्टेप तरीका बताया जा रहा है|

आप जानते होंगे की BRABU के द्वारा यूजी कोर्स भाग में प्रबेश लेने बाले सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने के बाद इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जाता है. जिसके आधार सभी उम्मीदवारों को यूजी कोर्स BA, B.Sc, B.Com में प्रबेश दिया जाता है|

Latest Update:- BRABU विश्वविद्यालय से सम्बंधित कॉलेजों में कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची बीआरएबीयू के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी की जाएगी, जो सितंबर 2021 के पहले सप्ताह में प्रकाशित करने की उम्मीद है. जिसके लिए इस पृष्ट में पूरी जानकारी निचे प्रदान कराया गया है|

BRABU UG 1st Merit List Online 2021

तो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) यूजी भाग 1 प्रवेश मेरिट सूची 2021 बीआरएबीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी की जाएगी. और जैसा आपको बताया गया की BRABU भाग 1 मेरिट सूची सितंबर 2021 के पहले या दुसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा|

अगर जो भी उम्मीदवार बीआरएबीयू में BA, B.Sc, B.Com 2021 में प्रबेश के लिए आवेदन फॉर्म भर चुके हैं वे इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पहली मेरिट सूची में अपना नाम आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑनलाइन देख सकते हैं, जिसके लिए इस पेज में निचे डायरेक्ट लिंक शेयर किया गया है|

और हाँ, ग्रेजुएशन मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. और मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार आवंटित कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, फिर वे आवंटित कॉलेज के आधार पर भाग 1 में प्रबेश ले सकते हैं|

बीआरएबीयू UG भाग 1 मेरिट सूची 2021 की महत्वपूर्ण तिथि

Apply Start Date15.07.2021
Apply Last Date16.08.2021
1st Merit List23.08.2021
इवेंट्समहत्वपूर्ण तिथि
BRABU भाग 1 पहली मेरिट सूची23 AUG 2021
BRABU भाग 1 दूसरी मेरिट सूचीसितंबर 2021
BRABU भाग 1 तीसरी मेरिट सूचीसितंबर 2021

BRABU UG भाग 1 प्रबेश 2021 चयन पत्र

B R A Bihar University में जिन उम्मीदवारों ने स्नातक B.A./B.Sc./B.Com भाग 1 सत्र 2021-24 में में प्रबेश के लिए आवेदन फॉर्म भरें हैं, वे अब चयन पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं, जो सितंबर 2021 के पहले या दुसरे सप्ताह तक इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से BRABU UG भाग 1 प्रवेश चयन पत्र डाउनलोड कर पाएंगे|

और चयन पत्र को डाउनलोड करके आवंटित कॉलेज के नाम, प्रवेश अनुसूची की तारीख, महत्वपूर्ण निर्देश, दस्तावेज़ सूची और शुल्क विवरण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

BRABU 1st मेरिट सूची 2021 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले यूनिवर्सिटी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • https://www.brabu.net/
  • इसके होम पेज पर जाने के बाद UG Part 1 Merit List 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर एक नयी विंडो खुलेगी.
  • अब आप डाउनलोड UG Merit List के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद यहाँ पर आप यूजर नेम और जन्म तिथि और पासवर्ड को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर दें.
  • स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.
बीआरएबीयू पहली मेरिट सूचीयहाँ क्लिक करें
बीआरएबीयू दूसरी मेरिट सूचीयहाँ क्लिक करें
बीआरएबीयू तीसरी मेरिट सूचीयहाँ क्लिक करें

BRABU पहली मेरिट सूची 2021 कॉलेज वार

ए बी एस कॉलेजमेरिट सूची
B. B. N. कॉलेज, बगहामेरिट सूची
डॉ गणेश रॉय डिग्री कॉलेज, हाजीपुरमेरिट सूची
डॉ. इंदल सिंह रामजानकी डिग्री कॉलेज, हाजीपुरमेरिट सूची
वैशाली चौरसिया राज किशोर कॉलेज, हाजीपुरमेरिट सूची
डॉ. ज. म. कॉलेज, मुजफ्फरपुरमेरिट सूची
डॉ R. M. L. S कॉलेज मुजफ्फरपुरमेरिट सूची
इस्लामिआ डिग्री कॉलेज, काँटी, मुजफ्फरपुरमेरिट सूची
J. L. कॉलेज, हाजीपुरमेरिट सूची
जे. एल. एन. एम. कॉलेज, नवाही, सुरसंड, सीतामढ़ीमेरिट सूची
के. सी. टी. सी. कॉलेज, रक्सौल, पूर्वी चंपारणमेरिट सूची
एल. ई. डी. कॉलेज, नगर, मधुबनमेरिट सूची
L. N. कॉलेज, भगवानपुर, वैशालीमेरिट सूची
एम. डी. डी. एम. कॉलेज, मुजफ्फरपुरमेरिट सूची
एम. यू. एम. डी. कॉलेज, ढाका, पूर्वी चंपारणमेरिट सूची
नितेश्वर सिंह डिग्री कॉलेज, मुजफ्फरपुरमेरिट सूची
पी. आर. आर. डी. डिग्री कॉलेज, सीतामढ़ीमेरिट सूची
P. T. उज्जवल कुमार मिहसरा फाउंडेशन कॉलेज, वैशालीमेरिट सूची
आर. डी. एस कॉलेज, मुजफ्फरपुरमेरिट सूची

1 Comment

Leave a Comment