Contents
Bihar Board 10th Result Challenge Online: Hello Friends, यदि आपने बिहार बोर्ड 10th का एग्जाम दिया है और इसका रिजल्ट डाउनलोड कर लिया है और अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो इसके कॉपी के Challenge/Scrutiny के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ये 29 May 2020 से शुरू होगा. तो यदि आपको भी लगता है की किसी सब्जेक्ट में आपका कम नंबर आया है तो इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म जरुर भरें ताकि कॉपी की जांच दुबारा की जाये और आपके नंबर में वृद्धि हो सके. तो कैसे आपको बिहार बोर्ड मेट्रिक Challenge/Scrutiny के लिए फॉर्म भरना है उसकी पूरी जानकारी यहाँ पर शेयर की जा रही है.
तो निचे आप सभी को Bihar Board Matric Challenge/Scrutiny Online 2021 की पूरी जानकारी हिंदी में शेयर की जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म ऑफिसियल साईट biharboard.online से भरा जाना है और डायरेक्ट लिंक निचे के बॉक्स में अपडेट किया गया है ताकि आप आसानी से इसके लिए फॉर्म भर सकें.
बहुत से स्टूडेंट Bihar Board 10th Challenge Online Form 2021 भरना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता की कैसे इसका फॉर्म भरना है और इसी की जानकारी इस आर्टिकल में आप सभी के साथ शेयर की जा रही है.
Bihar Board 10th Challenge Online Form 2021
बीएसईबी बोर्ड ने पहले ही 10 वीं result challenge ऑनलाइन शुरू कर दी थी. इसके सभी महत्वपूर्ण डेट को निचे से देख सकते हैं. सभी जानकारी निचे अपडेट की जा रही है.
आर्टिकल | Bihar Board Matric Challenge/Scrutiny Online 2021 |
आरंभ करने की तिथि | 29 मई 2020 |
अंतिम तिथि | |
परिणाम दिनांक | जुलाई का पहला सप्ताह |
ऑफिसियल वेबसाइट | biharboardonline.bihar.gov.in |
तो जैसा की आप निचे के इमेज में देख सकते हैं की इसके लिए डेट निकाला जा चूका है और आप इस समय अन्तराल के बिच है फॉर्म को भरना है. इसके लिए प्रति सब्जेक्ट आपको ७० रूपये का फीस भी जमा करना होगा. जिसे आप ऑनलाइन वॉलेट (पेटीएम), नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड मेट्रिक स्क्रूटनी फॉर्म 2021 फीस
Process | Application Fee (Per Subject) |
Scrutiny Fee | Rs. 70/- |
How to Fill BSEB 10th Challenge Form Online?
- ऊपर दी गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या यहां क्लिक करें ।
- यहाँ से Bihar Board 10th Scrutiny 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल कोड, रोल नंबर और जो जानकारी पूछी जाती है उसे इंटर करें.
- फिर आपके सामने इसका पेज ओपन हो जायेगा.
- यहाँ उन सब्जेक्ट को चूने जिन्हें recheck करवाना है.
- इसके बाद पेमेंट करें ऑनलाइन और फाइनल सबमिट कर दें.
- अपने भुगतान और पेमेंट को सेव कर लें या प्रिंट ले लें.
About BSEB
The Bihar School Examination Board is established for holding and conducting an examination at the end of the Secondary School stage, for prescribing a course of studies for such examination and for carrying out such other objects and duties as may be considered necessary for the purpose as stated in the Act, Rules, and Regulations of the Board.