Sarkari Yojna

CSC Registration 2021: अपना डिजिटल सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, VLE New CSC ID

Contents

Apna CSC Online Registraiton 2021:- नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी जानना चाहते हैं की अपना CSC रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी क्या है. तो आप बिलकुल सही जगह पर है. क्योंकि आज के इस आर्टिकल में CSC ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे. यह भी बताएँगे की भारत सरकार ने पुरे देश में CSC सेवाओं को क्यों लॉन्च किया है|

आपको बता दें की CSC का पूरा नाम Common Service Center होता है. यह CSC सेंटर एक ऐसे केंद्र है, जिसके द्वारा केंद्र सरकार की सुविधाओं को आम लोगों तक पहुँचाया जाता है. भारत सरकार ने पुरे देश को डिजिटलाइज़ेशन और विभिन्न अन्य पहलुओं के लाभ के साथ साझा करने के लिए यह कॉमन सर्विस सेंटर शुरू किया है. जो CSC Degital India कार्यक्रम के तहत सबसे प्रमुख मिशन परियोजनाओं में से एक है|

क्योंकि यहाँ पर कई तरह के डॉक्यूमेंट बनाए जाते हैं, और अन्य कई सरकारी कामों को भी किया जाता है. यह CSC सेंटर किसी भी रेजिस्ट्रेड विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर द्वारा चलाया जाता है, जहा अब कोई भी व्यक्ति अपना CSC Centre खोल  सकता है. इसके लिए जो व्यक्ति के पास जरुरी डिजिटल उत्पाद उपलब्ध है तथा वो पात्रता की शर्तो को पूरा करता हो|

CSC सेंटर खोलने के लिए आवेदन करने बाले लाभार्थी का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी है. कॉमन सर्विस सेंटर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है, यदि आप अपने क्षेत्र में नजदीकी CSC केंद्र खोलने के लिए इच्छुक हैं, तो आप डिजिटल सेवा केंद्र 2020 के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार CSC Centre खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है|

डिजिटल सेवा केंद्र – CSC Center Online Registration 2021

उससे पहले आप जान लें की (Common service centre) की सुविधाएं और रजिस्ट्रेशन पिछले कुछ टाइम पहले बंद कर दिया गया था, हालाँकि अब आपके सीएससी (CSC) सेंटर की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से चालू कर दी गई है. अब कोई भी व्यक्ति डिजिटल सेवा केंद्र सीएससी के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं. जिसकी जानकारी निचे साझा की गई है|

डिजिटल सेवा केंद्र यानि CSC Center देश के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने बाले लोगों को अनेक प्रकार की डिजिटल सुविधाएँ प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति से हर एक गांव और शहर में खोला जा सकता है. कॉमन सर्विस सेंटर डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत एक स्कीम है, जो देश के हर राज्यों में चल रहे हैं. और आवश्यक सार्वजनिक उपयोगिता स्वास्थ्य, भुगतान, शिक्षा, कृषि तथा वित्तीय सेवाओं, B2C सेवाओं, G2C सेवाओं को अन्य क्षेत्रों में प्रदान कर रहे हैं|

तो उससे पहले हम टीईसी प्रमाण पत्र (TEC Certificate) के बारे में जान लेते हैं की यह क्या है, और CSC पंजीकरण को मंजूरी देने के लिए क्यों उपयोगी है. साथ हीं इस बारे में भी बात करते हैं कि VLE क्या हैं|

CSC रजिस्ट्रेशन के प्रकार

अभी CSC में तीन प्रकार का रजिस्ट्रेश हो रहा है, लेकिन हम यहाँ जो आसान और सबसे महत्वपूर्ण है, उसके बारे में बात करेंगे|

  • CSC VLE
  • SHG स्वयं सहायता ग्रुप
  • RDD (ग्रामीण विकास विभाग)

CSC रजिस्ट्रेशन 2021 के लिए VLE क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा की VLE का मतलब (Village Level Entrepreneur) होता है. VLC एक प्रतिनिधि है जो अंतिम ग्राहक और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवश्यक डिजिटल सेवाएं को प्रदान करता है. मुख्य रूप से ग्राम स्तर के उद्यमियों की जिम्मेदारी है कि वे लोगों को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँ और उन्हें एक सरकारी संगठन और गैर-सरकारी संगठन द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न विभिन्न ई-सेवाओं के लाभ के बारे में बताएं|

Village Level Entrepreneur बनने के लिए या जो डिजिटल सेवा केंद्र ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं, उन आवेदक को CSC पंजीकरण के लिए आधिकारिक साइट www.csc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. लेकिन CSC VLE बनने के लिए आपको एक TEC प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा. जिसकी पूरी प्रोसेस इस पेज में निचे उपलब्ध है|

TEC सर्टिफिकेट क्या है, और यह महत्वपूर्ण क्यों है?

TEC एक (Telecentre Entrepreneur Course) है, जो CSC अकादमी द्वारा डिज़ाइन किया गया है, यह एक पूर्ण प्रमाणन पाठ्यक्रम है. बता दें की गाँव के एंटरप्रेन्योर के लिए यह TEC कोर्स बहुत आवश्यक है. जो भी उम्मीदवार VLE बनना चाहते हैं, उन्हें डिजिटल सेवा केंद्र के लिए आवेदन करना आवश्यक है|

यह TEC प्रमाणन पाठ्यक्रम सुचना और संचार प्रौद्योगिकी (IT) प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि लोगों को डिजिटल तकनीक के साथ सेवा दिया जा सके. TEC कोर्स में कंप्यूटर और इंटरनेट जैसे अन्य डिजिटल टेक्नॉलॉजी के बारे में जानकारी दी जाती है, जो खुद को सीखने और बनाने में सक्षम बनाते हैं. साथ हीं VLE को भी डिजिटल जरूरतों के विकास में मदद करते हैं|

मुख्य रूप से यह कोर्स VLE के लिए TEC प्रमाणन पाठ्यक्रम द्वारा प्रमाणित होने के लिए उपयोगी है, फिर इसके बाद अपना CSC केंद्र खोल सकते हैं|

CSC में TEC सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आप TEC प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए निचे दिए गये चरणों का पलान कर सकते हैं|

  • इसके लिए आपको TEC के ऑफिसियल साईट पर विजिट करना है|
  • http://www.cscentrepreneur.in/login इतना पर|
  • होम पेज पर  रजिस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते हीं स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा|
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, एड्रेस आदि दर्ज करके अपनी फोटो को अपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर देना है|
  • सबमिट करने के बाद भुगतान पेज खुल जायेगा, यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 1500 रुपये भुगतान करने होंगे. आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI से कर सकते हैं|
  • अब एक User ID और Password मिलेगा, जिससे लॉगिन कर डैशबोर्ड पर जाना है|
  • वहां आपको 10 अलग-अलग विषय दिखाई देंगे, जिन्हें आपको सीखना है|
  • किसी भी विषय को पूरा करने के बाद आपको एक प्रश्न पत्र का पेपर मिलेगा, जिसमें आपको 10 प्रश्नों के सही उत्तर देने होंगे और दस अलग-अलग विषयों में आपके प्रदर्शन के आधार पर आपको प्रमाणपत्र मिलेगा|

CSC VLE पंजीकरण के बाद आवश्यक सेवाएं प्रदान की गईं है

आप CSC पंजीकरण 2020 की सभी आवश्यकता को पूरा करने के बाद विभिन्न सरकारी सेवाओं और गैर-सरकारी सेवाओं द्वारा या किसी अन्य आवश्यक सेवाएं भी प्रदान करने में सक्षम होंगे, जो निम्न है|

  • VLE अपने दूरस्थ क्षेत्रों में कृषि सेवाएँ प्रदान करने में सक्षम हैं|
  • VLE कंप्यूटर सूचना शिक्षा और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी शैक्षिक सेवाएं|
  • वीएलई चेक-अप और अन्य बुनियादी चीजों की तरह स्वास्थ्य सेवाएं|
  • वीएलई अपने ग्रामीण लोगों के लिए बैंकिंग सेवाएं जैसे कि क्रेडिट ई-ऋण और डेबिट और अन्य विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना|
  • VLE PAN Card बनाने जैसे डिजिटल इंडिया की सेवाएं भी, और अपने क्षेत्रों में विभिन्न आवश्यक उत्पाद और सेवाओं के डिजिटलीकरण की उपयोगी जानकारी प्रदान कर सकते हैं|

CSC VLE रजिस्ट्रेशन 2021 के लिए पात्रता मानदंड

आपको Village Level Entrepreneur बनने के लिए कुछ पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा, जो निम्नलिखित है|

  • सबसे पहली आवेदक की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए|
  • और आवेदक के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है|
  • आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान के साथ अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए|
  • और आवेदक का फोटो पहचान का प्रमाण का प्रमाण और चेकबुक या पासबुक की एक प्रति होनी चाहिए|

SHG 2021 के लिए CSC पंजीकरण

SHG (स्वयं सहायता समूह) एक वितीय समिति होती है, जो 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरुषों से बना होता है. SHG ऐसे लोगो का एक सुमह है जो दैनिक मजदूरी पर है. वे एक समूह बनाते हैं और उस समूह से एक व्यक्ति धन जमा करता है, और उस व्यक्ति को धन देता है जिसे जरुरत है|

CSC के तहत स्वयं SHG की एक केटेगरी बनाई गयी है कोई स्वयं सहायता ग्रुप अगर अपने क्षेत्र में CSC सेंटर खोलना चाहता है तो उनके लिये अभी पंजीकरण चालू है, उनको अपने समूह के पंजीकरण नम्बर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

CSC सेंटर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

CSC सेंटर खोलने बाले इच्छुक लाभार्थी निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

  • सबसे पहले आवेदक को CSC के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • https://register.csc.gov.in/
  • वेबसाइट के होम पेज से New VLE Registration पर क्लिक करना है|
  • अब एक पेज खुलेगा, जहाँ आपको इंस्ट्रक्शन पढ़ना है|
  • फिर रजिस्ट्रेशन बाले आप्शन से आपको ड्रॉप डाउन मेनू से CSCVLE के रूप में एक विकल्प चुनना होगा|
  • अब आपको TEC सर्टिफिकेट नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर दें|
  • इसके बाद आप पंजीकरण फॉर्म जमा करें, फिर अपना अन्य विवरण जैसे आधार नंबर, पासबुक, खाता संख्या, बैंक खाता नंबर दर्ज करके सबमिट बाले बटन पर क्लिक कर दें|
  • सबमिट बटन पर एक बार आपको सूचना के साथ एक सूचना मिलेगी कि आपको CSC पंजीकरण की मंजूरी बहुत जल्द मिल जाएगी|

सीएससी केंद्र ऑनलाइन पंजीकरण स्टेटस की जांच कैसे करे?

CSC सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपनी आवेदन की स्टेटस को चेक कर सकते हैं|

  • आप CSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • इसके होम पेज से आपको Application Status बाले आप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब एक पेज खुलेगा जिसमे Application Reference Number और कैप्चा कॉड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर दें|
  • स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति दिखाई देगा, आप चेक कर सकते हैं|

महत्वपूर्ण लिंक:-

CSC अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए:- यहाँ क्लिक करें

CSC VLE ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन क्लिक करें
CSC SHG रजिस्ट्रेशन 2020क्लिक करें
CSC TEC सर्टिफिकेट अप्लाई लिंक यहाँ क्लिक करें
CSC पंजीकरण आवेदन ट्रैकिंग लिंकक्लिक करें

सीएससी रजिस्ट्रेशन के सिस्टम रिक्वायरमेंट क्या है

  • सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए VLE के पास कई तरीके के सिस्टम होने चाहिए|
  • VLE के पास कम से कम 120 जीबी हार्ड डिस्क और 512MB की रैम होना चाहिए|
  • विंडोज एक्सपीबैटरी (Windows XP) और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम होने चाहिए
  • सीडी डीवीडी ड्राइव होनी चाहिए 
  • प्रिंटर / कलर प्रिंटर, डिजिटल कैमरा और स्कैनर होना आवश्यक है|

निष्कर्ष:-

आप इस तरह से अपने क्षेत्र में CSC सेंटर खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसके लिए आपको कोई राशी का भुगतान नहीं करना होगा, यह बिलकुल निशुल्क है. यदि आपके पास CSC सेंटर को लेकर सवाल है, तो निचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते हैं|

Leave a Comment