Contents
Delhi Pravasi Majdur Registration Form 2020:- नमस्कार दोस्तों, यदि आप दिल्ली प्रवासी हैं और अभी अपने घर वापस आना चाहते हैं या फिर दिल्ली से अपने राज्य वापस जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में सभी जानकारी शेयर की गयी है. दिल्ली सरकार उन सभी प्रवासी मजदूरों और छात्रों को अपने घर वापस ला रही हैं जो लॉकडाउन की वजह से कही बाहर फसे हुए हैं या फिर कोई दिल्ली से बाहर अपने राज्य जाना चाहता है. यह योजना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा शुरू की गयी है जो सभी प्रवासी मजदूरों के लिए काफी अच्छी खबर है. सभी प्रवासी मजदूरों और कामगारों को स्पेशल ट्रेनों और बसों की मदद से वापस दिल्ली लाया जा रहा हैं. Delhi Pravasi Majdur Registration Form 2020
तो योजना से जुडी हर जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं. तो सभी दिल्ली प्रवासी जो Covid-19 महामारी के लॉक डाउन के कारन कहीं फसे हुए हैं तो वे अब वापस आ सकते हैं और इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर कॉल करके के हेल्प लिया जा सकता हैं. तो दिल्ली आने के लिए दिल्ले से जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करने उसकी सभी जानकारी यहाँ पर शेयर की गयी है. Delhi Pravasi Registration Form 2020
यदि आप भी अपने घर वापस लौटना चाहते हैं तो सरकार द्वारा जारी किये गये “दिल्ली प्रवासी पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म” ऑफिसियल साईट delhishelterboard.in/covid19/migrant-info.php, www.delhi.gov.in, epass.jansamvad.org से भरना होगा.
दिल्ली प्रवासी मजदुर पंजीकरण ऑनलाइन
तो दिल्ली सरकार के द्वारा इसके लिए ऑफिसियल घोषणा कर दी गयी है और अब जो भी प्रवासी मजदूर और छात्र बाहर अटके हुए हैं वो फॉर्म भर सकते हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अन्य राज्यों में दिल्ली के अटक लोगों के रिटर्न के लिए दिल्ली प्रवासी श्रमिक वापसी पंजीकरण फॉर्म योजना की घोषणा कर दी है. Delhi Pravasi Majdur Registration 2020
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण अन्य राज्य में फंसने वाले प्रवासी श्रमिक रिटर्न पंजीकरण फॉर्म के लिए COVID 19 में दिल्ली आश्रय बोर्ड में आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in या labour.delhi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. तो जो भी छात्र, मजदुर या टूरिस्ट अभी अपने राज्य से बाहर हैं वे इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर सकते हैं.
उच्च प्राधिकारी | दिल्ली सरकार |
विभाग | श्रम आयुक्त, दिल्ली सरकार NCT |
योजना का नाम | प्रवासी यात्रा पंजिकरण COVID-19 ऑनलाइन फॉर्म |
योजना घोषित | सीएम अरविंद केजरीवाल |
उद्देश्य | अन्य राज्यों में फंसे दिल्ली के लोगों की वापसी |
लाभार्थी | मजदूर, छात्र, यात्री, तीर्थयात्रीऔर अन्य व्यक्ति |
पंजीकरण मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.delhishelterboard.in |
दिल्ली प्रवासी यात्रा पंजिकरण
तो आपको पता होगा कि गृह मंत्रालय ने पहले ही गाइडलाइन जारी किया है और इसके अनुसार सभी प्रवासी मजदूरों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों को अपने घर वापस लाया जायेगा. इसके लिए अभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. इन “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों के समन्वय और सुचारू संचालन के लिए रेलवे और राज्य सरकारों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करेगी. सभी को घर ले जाने से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि सभी सुरक्षित रहें. इसके साथ ही आप नोडल अधिकारी की सहायता से अपने घर को लौट सकते हैं.
दिल्ली यात्रा के लिए पंजीकरण कौन कर सकता है?
- प्रवासी मजदूर (Migrant Worker)
- विद्यार्थी (Student)
- पर्यटक ( Tourist)
- अन्य पेशेवर ( other Professional)
दिल्ली मजदुर पंजीकरण सेवा के लिए विवरण
जो भी लोग दिल्ली वापस जाना चाहते हैं, उन्हें अपना पंजीकरण कराना होगा। हाउसिंग अफेयर्स मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किए हैं जिनका पालन सभी को करना है :-
- चलने से पहले ट्रेनों और बसों को को स्वच्छ किया जाएगा|
- यात्रा से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी|
- यात्रा करते समय सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा|
- आपको मास्क पहनना होगा और अपनी हाइजीन का ध्यान रखना होगा|
- आपके पहुंचने के बाद 14 दिनों के लिए घर में संगरोध कर दिया जाएगा|
- यदि आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी|
दिल्ली यात्रा पंजीकरण फॉर्म 2020 ऑनलाइन कैसे भरे ?
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://delhishelterboard.in/ पर विजिट करें. डायरेक्ट लीं निचे दिया गया है.
- इसके होम पेज से आपको “प्रवासी श्रमिक पंजीकरण दिल्ली” के लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म आप सभी के लिए ओपन होगा|
- इस फॉर्म में पूछे गए सवाल को बॉक्स में सही सही भरें.
- इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करके बाकि के जानकारी भरें|
- और अंत में सभी जानकारी सही सही भरकर सबमिट कर दें|
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें | यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
Helpline No.(1) +91-9555363032 (9:00 AM to 2:00 PM)
Helpline No.(2) +91-9717999263 (2:00 PM to 6:00 PM)
Official Website | http://delhishelterboard.in epass.jantasamvad.org |
delhishelterboard.in site kyo nhi khul rha hai
na hi 9717999263 phone lag rha hai
galat site galat phone number mat diya kro