Contents
Digital Gramin Seva Registration & Login 2021 :- नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार ने डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल का शुरुआत किया है, जिसके जरिये सभी देश के नागरिक विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते है. केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के अंतर्गत डिजिटल ग्रामीण सेवा का आरंभ किया है. डिजिटल ग्रामीण सेवा कसप की तरह ही एक प्राइवेट कंपनी है, जो की ग्रामीण नागरिकों को डिजिटल सेवाएं प्रदान करता है. Digital Gramin Seva पोर्टल के सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सभी नागरिकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. डिजिटल ग्रामीण सेवा की सुविधा देने वाली पोर्टल के बारे में तथा अन्य सभी जानकारियों का विवरण आपको इस आर्टिकल में प्रदान किया गया हैं, तो डिजिटल ग्रामीण सेवा की पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
Digital Gramin Seva पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है देश के नागरिको को डिजिटल सेवाएं प्रदान करना. Digital Gramin Seva के जरिये आम नागरिक भी इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र की शुरुआत कर सकते है. डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद उन्हें एक आईडी और पासवर्ड दिया जायेगा, जिसके जरिये वे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते है.
हम सभी नागरिक जानते है की आज हम डिजिटल माध्यम से लोगों तक सेवाएं पहुंचाकर आय अर्जित कर सकते है, यदि आप भी इसमें रूचि रखते है, तो सबसे पहले Digital Gramin Seva Registration करे, यदि आपको रजिस्ट्रेशन करने के बारे में नहीं पता है, तो आपके लिए हमने इस आर्टिकल में इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन, लाभ, फायदे, उद्देश, आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी साझा किया है.
Digital Gramin Seva क्या है?
भारत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए Digital Gramin Seva पोर्टल का शुरुआत किया गया है, जिसका ऑफिसियल वेबसाइट @digitalgraminseva.in है. इस पोर्टल के जरिये आम नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते है. इसके आलावा वे यदि डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र की शुरुवात भी कर सकते है.
Digital Gramin Seva Kendra की शुरुआत करने पर वे इसके जरिये एक अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है. आपको बता दें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आयडी, ड्राइविंग लाइसेंस इसके अलावा बैंकिंग से जुडी सुविधाएं, आदि जैंसे अन्य और सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है, इन सभी सुविधाओं को यदि आप अपने ग्रामीण क्षेत्र में ही दे देते है, तो आप इससे कमाई भी कर सकते है.
यदि आप एक कंप्यूटर को अच्छी तरह से संचालित करते हैं तो आप डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र खोलकर और लोगों को डिजिटल माध्यम से सेवाएं प्रदान करके पैसा कमा सकते हैं| आप डिजिटल ग्रामीण सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपने क्षेत्र में एक Digital Gramin Seva Kendra खोल सकते हैं.
Digital Gramin Seva- Overview
योजना का नाम | डिजिटल ग्रामीण सेवा |
आरंभ किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना. |
लाभार्थी | ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | digitalgraminseva.in |
Digital Gramin Seva के मुख्य लाभ
- डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं का लाभ देश के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है.
- इन सुविधाएं के लाभ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
- Digital gramin seva portal login करके सुविधाएं लाभ ले सकते है.
- रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आयडी और पासवर्ड आवेदक को प्राप्त होगा.
- ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को जारी किया है.
- बैंकिंग, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट जैसे विभिन्न सुविधाएं इस पोर्टल पर उपलब्ध है.
Digital Gramin Seva Kendra का मुख्य उद्देश्य
यदि आपके ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल ग्रामीण सेवा केंद्र खोल दिया जाए, तो आप घर बैठे ही बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल रिचार्ज, आधार सम्बंधित सुविधाएं, बैंक सम्बंधित सुविधाएं आदि जैसे अन्य सुविधाएं का लाभ उठा सकते है. इस डिजिटल ग्रामीण सेवा का मुख्य उद्देश्य यही है की ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान किया जाए ताकि उन्हें कही जाने की जरुरत नहीं पड़े.
Digital Gramin Seva Registration के प्रकार
डिजिटल ग्रामीण सेवा ऑनलाइन पोर्टल पर कितने प्रकार के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उपलब्ध है इससे सबंधित जानकारी निचे उपलब्ध है.
- Retailer Registration
- Distributor Registration
- Master Distributor Registration
Digital Gramin Seva Portal पर उपलब्ध सुविधाएं
Banking Services
- Hitachi ATM
- Micro ATM
- Andriod ATM Machine
- KIOSK Banking & CSP Apply
- Prepaid Card Apply
- Online Account Opening
- Loan
State Certificate
- Income Certificate
- Caste Certificate
- Death & Birth Certificate
- Domicile Certificate
- Disability Certificate
- Other Certificate
VAS Services
- Recharges
- AEPS
- Money Transfer
- BBPS
- Credit Card Bill Payment
- Insurance Bill Payment
- LIC Bill Payment
- Insurance Enrollment
Travel Services
- Hotel Booking
- Bus Booking
- Flight Booking
- IRCTC
Pan Card
- NSDL
- UTI
GST Suvidha Kendra
- New GST Registration
- GST Return
- Company Registration
- TDS
Other Services
- Voter ID
- Driving License
- Passport
- Food License Enrollment
- E Commerce
- EPFO
- Online FIR
Required documents for Digital Gramin Seva Registration
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आयडी
- दुकान का प्रूफ
Digital Gramin Seva Portal पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
यदि आप भारतीय नागरिक है, और डिजिटल ग्रामीण सेवा के लिए आवेदन करना चाहते है, तो निचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करे :-
- सबसे पहले आप Digita Gramin Seva Portal के ऑफिसियल वेबसाइट @digitalgraminseva.in पर विजिट करे.
- इसके होम पेज पर आपको “Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक पेज खुलेगा यहाँ आपको Digital Gramin Seva Registrartion Form दिखाई देगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे.
- शॉप नेम, ओनर नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आयडी, राज्य, सिटी, आधार नंबर, पैन नंबर, दुकान का पता आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इस तरह आपका Digital Gramin Seva Portal पर रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाएगा|
Digital Gramin Seva Login करने की प्रक्रिया
Digital gram seva login करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे :-
- सबसे पहले digital gramseva.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
- यहाँ आपको “Login” विकल्प का चयन करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
- यहाँ लॉगिन आयडी, पासवर्ड और कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लोगिब बटन पर क्लिक करे.
Official Website :- https://digitalgraminseva.in/
Digital Gramin Seva Portal- Contact Details
- Helpline Number: 011-41759898, 41859898
- Whatsapp Number: +91-8882898989, 8383928391
- Email ID: [email protected]
आप सभी भारतीय नागरिक Digital Gramin Seva Portal के लाभ लिए ऑफिसियल पोर्टल की माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं लॉग इन कर सकते हैं| रजिस्ट्रेशन करने की पुरी प्रक्रिया हम यहाँ अपडेट कर दिया है| आवेदन करने के बाद आप सभी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं|
तो इस प्रकार हमने यहाँ इस पोस्ट मे Digital Gramin Seva Portal 2021 की पुरी जानकारी हिंदी मे प्रदान की हैं| यदि आपको अभी इस योजना के सम्बन्ध मे कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट के माध्यम से अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं|