Sarkari Yojna

Jharkhand Pravasi. in Registration 2020 | झारखण्ड आने के लिए ऑनलाइन Form

Contents

Jharkhand Pravasi in Registration Form Ghar Jane Ke Liye: Hello Friends, Jharkhand से बाहर फसे हुए मजदूरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर ये है कि अब इन सभी को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. तो वैसे लोग जो अभी झारखण्ड से बाहर किसी राज्य में हैं और वो घर लौटना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसके बाद ही वे स्पेशल श्रमिक ट्रेन से वापस आ सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने के पूरी प्रक्रिया निचे शेयर की गयी है और उसके बाद आप झारखण्ड आ सकते हैं. jharkhand pravasi in

आपको बता दें कि Jharkhand Pravasi Registration Online Form 2020 jharkhandpravasi.in पर भरा जा रहा है और इसके कैसे ऑनलाइन भरना है उसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी निचे शेयर की गयी है. यहाँ पर आप सभी को इसका हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया गया है ताकि किसी तरह की परेशानी होने पर आप कांटेक्ट कर सकें. तो यदि आप भी Lockdown के वजह से प्रवासी मजदूर, छात्र,  यात्री, तीर्थयात्री  झारखंड राज्य से बाहर फंसे हुए हैं तो ये फॉर्म घर वापस आने के लिए जरुर भर दें. ये Jharkhand Pravasi Registration Online Form आपको ऑनलाइन ही भरना है और इसके लिए डायरेक्ट लिंक निचे शेयर किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन jharkhand pravasi in पर हो रहा है.

झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने इसकी ऑफिसियल जानकारी सभी के साथ शेयर की है. झारखण्ड सरकार ने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किया है जिसे भरकर आप अपने घर वापस लौट सकते हैं बस या ट्रेन से. इसी के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में बताया जा रहा है. मजदुर, छात्र या कोई अन्य व्यक्ति घर बैठे पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए सभी जानकारी निचे शेयर की गयी है. jharkhand pravasi. in खोलते हैं फॉर्म खुल जायेगा.

झारखण्ड प्रवासी मजदूर रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020, Jharkhand Pravasi Majdoor Registration Online Form 2020, Jharkhand Majdur Registration Form, Jharkhand Pravasi Panjikran, Jharkhand Yatra Panjikran Prapatr 2020, झारखण्ड प्रवासी श्रमिक रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म 2020,

झारखण्ड आने के लिए रजिस्ट्रेशन करें jharkhand pravasi. in

उच्च प्राधिकारीझारखण्ड सरकार
योजनाPravasi Yatra Panjikaran
घोषित योजनाCM हेमंत सोरेन
उद्देश्यअन्य राज्यों में फंसे Jharkhand के लोगों की वापसी
लाभघर वापस आने में मदद करें
पंजीकरण मोडOnline
अनुच्छेद श्रेणीJharkhand प्रवासी श्रमिक पंजीकरण
सरकारी वेबसाइटjharkhandpravasi.in
  1. झारखंड में 5.50 लाख वैसे मजदूरों का डाटा तैयार है जो दूसरे राज्यों से लौटेंगे। इनमें से बड़ी संख्या में मजदूर गुजरात और महाराष्ट्र से लौटेंगे जहां कोरोना विकराल रूप ले चुका है।
  2. राज्य सरकार यह मानकर चल रही है कि 15 मई तक लगभग प्रतिदिन मजदूर झारखंड लौटेंगे।
  3. राज्य सरकार ने हाल के दिनों में जांच की रफ्तार बढ़ाई है। अब प्रतिदिन लगभग 1400 सैंपल की जांच हो रही है। इसके बावजूद प्रवासी मजदूरों की जांच नहीं हो पा रही है।

झारखंड यात्रा के लिए पंजीकरण कौन कर सकता है?

  • प्रवासी मजदूर (Migrant Worker)
  • विद्यार्थी (Student)
  • पर्यटक ( Tourist)
  • अन्य पेशेवर ( other Professional)

Jharkhand मजदुर पंजीकरण सेवा के लिए प्रोटोकॉल

जो भी लोग Jharkhand वापस जाना चाहते हैं, उन्हें अपना पंजीकरण कराना होगा। हाउसिंग अफेयर्स मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी किए हैं जिनका पालन सभी को करना है :-

  • चलने से पहले ट्रेनों और बसों को को स्वच्छ किया जाएगा|
  • यात्रा से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी|
  • यात्रा करते समय सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा|
  • आपको मास्क पहनना होगा और अपनी हाइजीन का ध्यान रखना होगा|
  • आपके पहुंचने के बाद 14 दिनों के लिए घर में संगरोध कर दिया जाएगा|
  • यदि आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी|

झारखंड यात्रा पंजीकरण फॉर्म 2020 ऑनलाइन कैसे भरे

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jharkhandpravasi.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म आप सभी के लिए ओपन होगा.
  • इस फॉर्म में आपसे कुछ सवाल पूछे जायेंगे जिन्हें सही सही भरना है.
  • इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करके बाकि के जानकारी भरें.
  • और अंत में सभी जानकारी सही सही भरकर सबमिट कर दें.
Fill Registration Form Click Here
jharkhand pravasi. inClick Here

ज्यादा लोग एक ही साथ इस फॉर्म को विजिट कर रहे हैं. ऐसे में ये फॉर्म देर से खुल सकती है. आप कोशिश करते रहें. या फिर रात में फॉर्म भर सकते हैं.

कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको किसी तरह की समस्या आती है तो आप निचे के हेल्पलाइन नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं.

  • 943136472
  • 9431336427
  • 9470132591
  • 9431336398
  • 9431336432
  • 0651-2490104
  • 0651-2490125
  • 0651-2490037
  • 0651-2490092
  • 0651-2490127
  • 0651-2490052
  • 6051-2490055
  • 0651-2490058
  • 0651-2490083
  • 0651-2490128
ArticleJharkhand Pravasi Registration Form 2020
CategoryJharkhand Yojana
StateJharkhand
Started byChief Minister Shri. Hemant Soren
Apply ModeOnline
Official Websitejharkhandpravasi.in

पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1। झारखंड प्रवासी रजिस्ट्रेशन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

उत्तर:। झारखंड के प्रवासी श्रमिकों के लिए पंजीकरण करने के लिए आपको परिवार के सदस्यों के विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, आवासीय प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो सकती है.

Q2। मैं अन्य राज्य से हूं और झारखंड में फंस गया हूं, मुझे क्या करना चाहिए?

उत्तर:। यदि आप अपने राज्य में वापस जाना चाहते हैं तो अपने राज्य के पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करना होगा.

38 Comments

Leave a Comment