Contents
Magadh University MU UG Admission 1st Merit List 2020:- मगध यूनिवर्सिटी (MU) UG एडमिशन 2020 के लिए पहली मेरिट सूची अपने अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करने जा रहा है. जो भी छात्र इस वर्ष MU में यूजी कोर्स BA, B.Sc, B.Com प्रबेश सत्र 2020-23 में प्रबेश के लिए आवेदन फॉर्म भरें हैं, और 1st मेरिट लिस्ट का इन्तेजार कर रहे हैं, तो अब बहुत जल्द पहली मेरिट सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं|
बता दें की मगध यूनिवर्सिटी में इस वर्ष अंडरग्रेजुएट प्रबेश 2020 के लिए इसके ऑफिसियल पोर्टल पर 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा लिया गया है. जिसमे अंडरग्रेजुएट प्रबेश के लिए बहुत सारे छत्रों ने आवेदन फॉर्म भरा है. जो मेरिट सूची में अपना नाम चेक करने के लिए काफी उत्सुक है|
इसलिए इस आर्टिकल में पहली मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने की सारी जानकारी प्रदान कराया जा रहा है, जिसकी मदद से MU के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं|
UG Merit-1 has been released. UG Merit-1 Cutoff.
Applicants need to download and submit the offer letter for only for that preferred college/course. अभ्यर्थी को केवल वही ऑफर लेटर डाउनलोड कर उस कॉलेज मे जमा करना है जिस कॉलेज / कोर्स में वह प्रवेश लेना चाहता/चाहती है | You can take admission up to 3td Oct 2020.
Magadh University (MU) UG एडमिशन 1st मेरिट लिस्ट 2020
वे छात्र जिन्होंने मगध विश्वविद्यालय में BA, B.Sc, B.Com प्रबेश 2020 के लिए आवेदन फॉर्म भरे हैं, तो अब बहुत जल्द MU के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किए गए पहली मेरिट सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं. और यूनिवर्सिटी के द्वारा आवंटित किए गए कॉलेज में जाकर भाग 1 2020 में एडमिशन ले सकते हैं|
नवीनतम जानकारी:- मगध यूनिवर्सिटी UG एडमिशन 2020-23 के लिए अपने अधिकारिक वेबसाइट पर 1st मेरिट लिस्ट 2020 जारी करने जा रहा है, जिन्होंने भी MU में स्नातक प्रबेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर चुके हैं, वह पहली मेरिट सूची में अपना नाम देख सकते हैं|
अगर आपने भी मगध विश्वविद्यालय (MU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रबेश के लिए आवेदन फॉर्म भरा है, तब आप यूनिवर्सिटी की ओर कॉलेज बार जारी किए गए पहली मेरिट लिस्ट 2020 में अपना नाम ऑनलाइन देखकर सम्बंधित कॉलेज में जाकर एडमिशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं|
MU UG Admission Merit List Details
विश्वविद्यालय का नाम | मगध विश्वविद्यालय (MU)’ बोधगया |
कोर्स का नाम | UG, BA, B.Sc, B.Com |
शैक्षणिक सत्र | 2020-23 |
मेरिट सूची रिलीज डेट | 26 सितंबर 2020 |
डाउनलोड मेरिट लिस्ट | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://magadhuniversity.ac.in/ |
Magadh University BA/ B.Sc/ B.Com 1st मेरिट लिस्ट 2020 डाउनलोड
मगध यूनिवर्सिटी (MU) 1st मेरिट लिस्ट 2020 इसके ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए इस पृष्ट में डायरेक्ट लिंक के साथ कुछ आसान तरीका भी बतलाया गया है, जिसके माध्यम से आप यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल साईट पर First Merit List 2020 ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे तो आपको पता हीं होगा की MU में पर्त्येक वर्ष ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आवेदन करने के बाद छात्रों के लिए इंटरमीडिएट में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर अधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है, फिर आवेदन करने बाले सभी छात्र मेरिट सूची डाउनलोड कर आवंटित कॉलेज में जाकर स्नातक में प्रबेश ले पाते हैं|
Magadh University 1st Merit List 2020 कैसे डाउनलोड करें ?
- आप निचे से MU के अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जाएँ|
- https://magadhuniversity.ac.in/
- होम पृष्ट पर जाकर एडमिशन सेक्शन से UG Admission 2020-23 के लिंक पर क्लिक करें|
- इसके बाद स्टूडेंट्स लॉगिन बाले विकल्प पर क्लिक करें|
- स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जायेगा, जिसमे आप यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा कॉड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक कर दें|
- इसके बाद मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड की प्रतीक्षा करें|
- अब आप मेरिट सूची में अपना नाम देख सकते हैं.
MU 1st मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए:- यहाँ से लॉगिन करें
MU 1st मेरिट सूची में विवरण की जाँच करें
- पूरा नाम
- आवेदन संख्या
- 10+2 मार्क्स प्रतिशत
- श्रेणी
- मेरिट सूची संख्या
- चयनित कॉलेज का नाम
- प्रवेश तिथि
MU में स्नातक प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं अनंतिम प्रमाणपत्र / मूल प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र यदी जुरूरत हो।
- ओबीसी (गैर-मलाईदार परत)
- स्कूल छोड़ने / कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र
- कम से कम दो पासपोर्ट आकार की स्व-सत्यापित तस्वीरें।
- इंटरमीडिएट / + 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड (मूल)।
- और अन्य दस्ताबेज
MU CONTACT NO.
Magadh University (MU)’ Bodh Gaya:-
- Bodh Gaya, Bihar – 824234, (India).
- ईमेल आईडी:- [email protected]
- हेल्पलाइन नंबर:- 91-6311212342