Contents
MNREGA Recruitment 2021 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आप रोजगार की तलाश में है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है मनरेगा योजनाओं में एक नयी बम्पर भर्ती निकाली गयी है, जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है. इस बार मनरेगा भर्ती में खंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा सहायक,तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष),कंप्यूटर सहायक, ग्राम रोजगार सेवक आदि जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जायेगी. अगर आप इस भर्ती के लिए फॉर्म भरना चाहते है, तो आप इस आर्टिकल में बताये गए तरीके के अनुसार आवेदन फॉर्म भर सकते है.
मनरेगा योजनाओं में इस बार प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा सहायक,तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष),कंप्यूटर सहायक, ग्राम रोजगार सेवक आदि भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है, आप सभी उम्मीदवार निचे इस भर्ती से सम्बंधित आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, योग्यता और आवेदन शुल्क की जानकारी साझा किया है.
UPDATE :- MNREGA Department has released the official notification for MNREGA Recruitment 2021, All interested candidates can fill the online application form from its official website. The complete procedure to fill the application form is shared below.
MNREGA Recruitment 2021
मनरेगा डिपार्टमेंट ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा सहायक,तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष),कंप्यूटर सहायक, ग्राम रोजगार सेवक आदि पदों को भरने जा रहा है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म माँगा गया है. जो भी उम्मीदवार मनरेगा भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वे इस आर्टिकल में दिए गए लिंक और बताये गए तरीके के अनुसार आवेदन कर सकते है.
आपके जानकारी के लिए बता दें की मनरेगा भर्ती में सरकार कुल मिला कर 74 पदों पर बहाली करने जा रही है, जिसके लिए आप आवेदन फॉर्म भर सकते है, सभी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले पात्रता/ योग्यता चेक कर लें, यदि आप इस मनरेगा भर्ती के लिए योग है, तब आप आवेदन फॉर्म भर सकते है.
MNREGA Recruitment 2021- Overview
भर्ती का नाम | MNREGA Recruitment 2021 |
पद का नाम | प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा सहायक, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), कंप्यूटर सहायक, ग्राम रोजगार सेवक |
कुल पद | 74 |
आवेदन तिथि | नवम्बर 2021 से शुरू |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | mnregaweb2.nic.in |
MNREGA Recuritment Qualification (पात्रता/ योग्यता)
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी :
- सरकारी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से किसी भी डिसिप्लिन अथवा विषय में ग्रेजुएशन (ऑनर्स) (Graduation (Hons) in the discipline or subject) में उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- अस्नातक परीक्षाफल पचपन प्रतिशत से कम है पर वो स्नातकोत्तर उत्तीर्ण कर चुका है तो वो आवेदन दे सकता है।
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष):
- तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) पद के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल ब्रांच में डिप्लोमा (Diploma in Civil Branch) करना आवश्यक है।
- इसके अतिरिक्त बीटेक, बीसीए,एससी (BTech, BCA, Sc) आदि डिग्री वाले उम्मीदवार भी इस पद के लिए योग्य हैं।
लेखा सहायक:
- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकॉम आनर्स या बीकॉम सामान्य (B.Com Honors or B.Com General) में 65 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होनेवाले उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं।
- जिन्हे बीकॉम में 56 प्रतिशत अंक नही आए पर उन्होंने एमकॉम कर रखा है तो वो आवेदन दे पाएंगे।
ग्राम रोजगार पद के लिए:
- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या मैट्रिक एग्जाम पास (Inter or Matric Pass) करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
कंप्यूटर सहायक:
- सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी कंप्यूटर ऑनर्स या बीएससी कंप्यूटर जनरल या बीसीए या सामान्य ग्रेजुएशन (B.Sc Computer Honors or B.Sc Computer General or BCA or General Graduation) करने वाले अभ्यर्थी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
MNREGA Post and Salary (वेतन)
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी | 19,500 |
तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) | 17,520 |
लेखा सहायक | 10,000 |
तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष) | 19,234 |
कंप्यूटर सहायक | 10,000 |
ग्राम रोजगार पद | 7,500 |
How To Apply Online For MNREGA Recruitment 2021?
- सबसे पहले आप MNREGA के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
- इसके होम पेज पर “MNREGA Recruitment 2021” सेक्शन पर क्लिक करे.
- सभी डिटेल्स पढने के बाद “Apply Online” पर क्लिक करे.
- Stage 1: रजिस्ट्रेशन
- Stage 2: फी पेमेंट
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करे, और डाक्यूमेंट्स अपलोड करे.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट करे, और फी पे करे.
- DRDA RANCHI ACCOUNT- RECRUITMENT PAYABLE AT RANCHI को बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से सौ रुपए देने होंगे।
Important Direct Links
Apply Online Form | Click Here |
Clerk Notification | Click Here |
Official Website | https://mnregaweb2.nic.in/ |
आप सभी उम्मीदवार निचे दिये गए लिंक से “MNREGA Recruitment 2021” के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है. यहाँ हमने मनरेगा योजनाओं में निकाली गयी भर्ती के बारे में जानकारी दिया है, यदि आपको अभी भी इससे सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए, तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.