Contents
Rajasthan E Mitra App Download for Pravasi Registration Online: नमस्कार दोस्तों, यदि आप राजस्थान से हैं लेकिन अभी किसी दुसरे राज्य में फसे हुए हैं और अब अपने घर वापस लौटना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी दी गयी है कि कैसे आप राजस्थान प्रवासी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं Rajasthan e Mitra के ऑफिसियल साईट से या फिर Rajasthan e Mitra App डाउनलोड करके. दोनों तरीका निचे शेयर किया गया है.
तो जैसा की आप सभी जानते हैं की लॉक डाउन को एक बार फिर से तीसरी बार बाधा दिया गया है. ऐसे में जो भी प्रवासी मजदुर हैं वो अब जल्द से जल्द वापस अपने घर लौटना चाहते हैं. हालाँकि अभी की स्थिति में ये आसान नहीं है. लेकिन अब राज्य सरकार भी आपको घर लौटने में मदद कर रही है.
तो इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने Rajasthan e Mitra के माध्यम से प्रवासी रजिस्ट्रेशन शुर कर दिया है. तो जो भी मजदुर या छात्र अभी बाहर फसे हुए हैं वे इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और किसी तरह की मदद के लिए आप 18001806127 पर बात कर सकते हैं.
इसका रजिस्ट्रेशन ऑफिसियल साईट Emitra.rajasthan.gov.in पर शुरू हो चूका है और इसके अलावे ई मित्र एप्प से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. सभी डायरेक्ट लिंक और स्टेप बाई स्टेप जानकारी निचे शेयर कर दी गयी है.
Rajasthan e Mitra App प्रवासी रजिस्ट्रेशन (घर वापसी)
राज्य सरकार | राजस्थान सरकार |
योजना | प्रवासी यात्रा पंजीकरण |
योजना घोषित | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत |
उद्देश्य | अन्य राज्यों में फंसे राजस्थान के लोगों की वापसी |
लाभार्थी | मजदूर, छात्र, यात्री, तीर्थयात्रीऔर अन्य व्यक्ति |
पंजीकरण मोड | ऑनलाइन |
अनुच्छेद श्रेणी | राजस्थान प्रवासी श्रमिक पंजीकरण |
ऑफिसियल वेबसाइट | emitraapp.rajasthan.gov.in |
तो अब सरकार ये घोषणा कर चुकी है और आपको वास्तव में मदद की जरुरत है तो इसके लिए फॉर्म जरुर भरना चाहिए. इस घोषणा से सभी मजदुर काफी खुश हुए क्योंकि अब वे अपने घर को लौट सकते हैं. इसके लिए फॉर्म कैसे भरना है सभी जानकारी हम आप सभी के लिए लेकर आये हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस कार्य को करने के लिए राजस्थान सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है और एक टीम बनाई गयी है.
सरकार ने इन श्रमिकों के मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं ताकि किसी तरह की समस्या का हल उन्हें जल्द से जल्द मिल सके. घर आए के लिए ऑनलाइन आवेदन आप ई-मित्रा एप्प से कर सकते हैं. निचे इस एप्प को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक शेयर किया गया है. इसके अलावे आप ई-मित्रा के वेबसाइट पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं.
राजस्थान प्रवासी मजूर घर आने के लिए रजिस्ट्रेशन करें
राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत जी ने इसकी ऑफिसियल घोषणा कर दी है कि जितने भी प्रवासी हैं उन्हें अब ट्रेन से अपने राज्य या घर वापस लाया जायेगा. आप सभी की जानकारी सरकार तक पहुचे इस लिए आपको ई-मित्रा एप्प से रजिस्ट्रेशन करना है और उसके बाद आप सभी की लिस्ट तैयार कर ट्रेन के जरिये आपको घर वापस लाया जायेगा चाहे आप किसी भी राज्य में हों.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों से अपने प्रवासी मदजूरो को लाने के लिए आईएएस अधिकारियों की टीम का गठन किया जो की दूसरे राज्यों के अधिकारियों से बात करके अपने प्रवासी मज़दूरों को घर वापस लाने में मदद करेंगे.
Rajasthan यात्रा के लिए पंजीकरण कौन कर सकता है?
- प्रवासी मजदूर (Migrant Worker)
- विद्यार्थी (Student)
- पर्यटक ( Tourist)
- अन्य पेशेवर ( other Professional)
प्रवासी मजदुर ई-मित्रा एप्प में पंजीकरण कैसे करें?
- रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले ई मित्रा के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा या आप अपने मोबाइल फोन पर भी एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
- यहाँ पर आप सभी को प्रवासी श्रमिकों के पंजीकरण का लिंक दिख जायेगा.
- इस लिंक पर क्लिक करें और इस प्रकार एक नया पेज ओपने हो जायेगा.
- अब यहाँ पर दो लिंक होगा एक उन लोगों के लिए जो राजस्थान वापस आना चाहते हैं और दूसरा उन लोगों के लिए है जो राजस्थान से अपने राज्यों में जाना चाहते हैं.
- आप सभी लिक को चुनकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दें.
- अंत में सभी डिटेल्स की जांच कर इसे सबमिट कर दें.
ONLINE FORM | CLICK HERE |
OFFICIAL SITE | CLICK HERE |
ANDROID APP DOWNLOAD | CLICK HERE |
बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या सच में राजस्थान सरकार प्रवासी को लाने के लिए फॉर्म जमा कर रही है?
जी हाँ, सरकार ने खुद इसकी घोषणा की है. आप ई-मित्रा एप्प से इसका फॉर्म ऑनलाइन घर बैठे भर सकते हैं.
घर वापसी फॉर्म कहाँ से ऑनलाइन भरा जा सकता है?
इसके लिए फॉर्म ई-मित्रा के वेबसाइट या एप्प से भरा जा सकता है. अपने मोबाइल से भरने के लिए इसका एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.
मुझे किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की आवश्यकता है?
नहीं, आपको सिर्फ जानकारी देनी है.