Hindi Jankari

यूपी आय जाति निवास प्रमाण पत्र सत्यापन (Certificate Verification): यहाँ करें ऑनलाइन सत्यापन @edistrict.up.gov.in

Contents

UP Income, Caste and Residence Certificate Verification :- नमस्कार दोस्तों, यदि आपने उत्तर प्रदेश आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाया है, और अब अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन करना चाहते है, तो अब आपको किसी सरकारी दफ्तर में जाने की जरुरत नहीं है. अब आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी ऑनलाइन पोर्टल edistrict.up.gov.in के जरिये ही यूपी आय जाती निवास प्रमाण पत्र सत्यापन कर सकते है. हम आपको इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन कैसे करना है, इसकी पुरी जानकारी प्रदान किया है.

UP e District Portal 2021 के जरिये उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक अब ऑनलाइन आय/जाति/निवास बनवा सकते है और सत्यापन भी कर सकते है, इसके साथ ही सरकार द्वारा जितने भी योजनायें चलाई जा रही है, इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आप इस पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. हमने निचे इस UP e District Certificate Verification के बारे में जानकारी शेयर किया है.

Update :- उत्रतर प्रदेश जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र सत्यापन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है, सभी नागरिक इस पोस्ट में बताये गए तरीके के अनुसार ऑनलाइन Certificate Verification कर सकते है. हमने निचे यूपी प्रमाण पत्र सत्यापन करने की पूरी प्रक्रिया साझा की है.

Uttar Pradesh Certificate Verification

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों को Income, Caste and Residence Certificate Verification का सुविधा प्रदान करने के लिए एक पोर्टल का शुरुआत किया है, जिसके जरिये आप सभी नागरिक इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन या फिर लैपटॉप की सहायता से अपने आय और जाति निवास प्रमाण पत्र का सत्यपान कर सकते है. आपके जानकारी के लिए बता दें की राज्य की ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल @edistrict.up.gov.in के अंतर्गत आय जाती निवास प्रमाण पत्र वेरिफाई कर सकते है.

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल ई-गवर्नेंस योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करने का है. इस परियोजना में सम्पूर्ण व्यवस्था क्रम को कम्पयूटराइज किया गया है. ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना में प्रमाण पत्र, शिकायत ,जन वितरण प्रणाली ,पेन्शन ,विनमय,खतौनी,राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है.

यूपी प्रमाण पत्र सत्यापन ऑनलाइन

योजना का नामयूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
आरम्भ किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यप्रमाण पत्र सत्यापन करना
राज्यउत्तर प्रदेश
सत्यापन मोडऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://edistrict.up.gov.in/

उत्तर प्रदेश आय जाति निवास प्रमाण पत्र

  • UP Income Certificate आय प्रमाण पत्र:- उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र परिवार की वार्षिक आय के आधार पर बनाया जाता है, आवेदक द्वारा बनाये गए Uttar Pradesh Income Certificate अधिकतम 3 वर्ष के लिए वैध होता है, 3 साल के बाद आय प्रमाण पत्र के लिए फिर से रिन्यू कर सकते है.
  • UP Cast Certificate जाति प्रमाण पत्र-: Uttar Pradesh Caste Certificate SC,ST और OBC श्रेणी के लोगो के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इस प्रमाण पत्र में जाति से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया जाता है जिसके तहत नागरिको को किसी भी सरकारी या अन्य योजनाओं जॉब से संबंधित क्षेत्र में आरक्षण दिया जाता है.
  • UP Residence Certificate स्थायी निवास प्रमाण पत्र -: Uttar Pradesh Permanent residence certificate में पते से संबंधित सभी विवरण दर्ज किया जाता है. इस दस्तावेज के आधार पर नागरिक सरकार के द्वारा संचालित कई प्रकार की सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ को प्राप्त कर सकते है.

UP Certificate Verification e District Portal के मुख्य लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP e District Portal लांच किया गया है.
  • इस UP e District Portal को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य जन केंद्रित सेवाओं का कंप्यूटरीकरण करना है.
  • सभी नागरिकों द्वारा प्रमाण पत्र, शिकायत, जन वितरण प्रणाली, पेंशन, खतौनी आदि से संबंधित सेवाओं का लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है.
  • अब प्रदेश के नागरिकों को इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है.
  • इन सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान किया जाएगा.

यूपी आय जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन ऐसे करें?

यदि आप अपना आय जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन करना चाहते है, तो आप निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है :-

  • यूपी प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन करने के लिए आप e District के ऑफिसियल वेबसाइट @edistrict.up.gov.in पर जाएँ.
  • इसकेहोम पेज में प्रमाण पत्र का सत्यापन (Certificate Verification) के लिंक में क्लिक करना है.
  • इसके बाद CERTIFICATE VERIFICATION ऑप्शन में application number और certificate number दर्ज करना है.
  • इसके अगले पेज में आपको UP Certificate Verification से संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा.
  • इस तरह आपका उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन करने की विधि पूर्ण हो जाएगी.

Important Links

EventsLinks
Certificate VerificationClick Here To Verify
Offiical WebsiteClick Here

तो इस तरह उत्तर प्रदेश आय जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन करने के बारे में पूरी जानकारी हिद्नी में शेयर की गयी है. यदि आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Leave a Comment