Contents
UP Scholarship Online Form 2021-22 :- नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश सरकार ने UP Scholarship Online Form 2021 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है, राज्य के जो भी छात्र इस स्कालरशिप का लाभ उठाना चाहते है, वे इस आर्टिकल में बताये गए तरीके के अनुसार ऑनलाइन UP Scholarship Form 2021-22 आवेदन कर सकते है. हमने इस आर्टिकल में UP Scholarship Online Apply करने के बारे में जानकारी दिया है.
उत्तर प्रदेश के जो भी छात्र एवं छात्राएं किसी विद्यालय या शैक्षणिक संस्था में दाखिला लिया है या लेना चाहते है, तो आप इस UP Scholarship 2021-22 के लिए जरुर आवेदन करे, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सालाना लाखों ऐसे छात्र होते हैं जिनको UP Scholarship प्रदान किया जाता है इसके लिए छात्र को बस आवश्यक शर्तों और जरूरी दस्तावेज की मांग को पूरा करना होता है, आपको बता दें Uttar Pradesh Government ने इस स्कालरशिप के लिए आवेदन प्रकिया से शुरू कर दिया है, जिसकी पूरी प्रकिया आप इस आर्टिकल में देख सकते है.
LATEST UPDATE:- उत्तर प्रदेश स्कालरशिप 2021-22 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, सभी छात्र अपने पात्रता अनुसार स्कालरशिप प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है. निचे UP Scholarship Online Form 2021 फिल उप करने के लिए पूरी जानकारी साझा की गयी है.
UP Scholarship Scheme 2021-22
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुरू की गई UP Scholarship Scheme कक्षा 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं, 12 वीं, यूजी, पीजी, डिप्लोमा और विभिन्न अन्य पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती है. जो भी उत्तर प्रदेश के छात्र प्रसिद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन देने की उम्मीद करते हैं, उनके लिए यूपी सरकार ने यह UP Scholarship Scheme शुरू की है. जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी पढ़ाई नहीं कर सकते हैं वे उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा UP Scholarship Scheme की शुरुआत की गई है, UP Scholarship scheme के तहत कक्षा 9 से लेकर उच्च शिक्षा तक के हजारों योग्य छात्र को यूपी छात्रवृत्ति (UP scholarship) का लाभ दिया जाता है. UP Scholarship 2021-22 का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में शेयर किया है.
UP Scholarship Online Form 2021-22
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीब वर्ग के छात्रों को छात्रवृति (Scholarship) प्रदान की जाती है. इस योजना मे उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है जो अपने पढाई का फीस भरने मे सक्षम नही हैं. इस UP Scholarship Scheme का नाम सरकार सरकार द्वारा “सक्षम” दिया गया हैं. सक्षम योजना के तहत छात्रवृत्ति हस्तांतरित की जाती है और शुल्क प्रतिपूर्ति इलेक्ट्रॉनिक रूप से की जाती है.
UP scholarship online योजना के तहत बहुत सारी योजनाओं को शामिल किया गया है जैसे कि:-
- Pre matric UP scholarship,
- Post matric UP scholarship,
- Post matric other than inter,
- Post matric outside state
UP Scholarship Scheme 2021- Overview
आर्टिकल का नाम | UP Scholarship Online Form 2021 |
योजना | उत्तर प्रदेश छात्रवृति (Pre & Post) |
पोर्टल का नाम | सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली छात्रवृत्ति |
लॉन्च | सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली |
वर्ष | 2021-22 |
लाभार्थी | Students (पूर्व मैट्रिक,इंटर के बाद मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक के अलावा (दशमोत्तर) और पोस्ट-मैट्रिक राज्य के बाहर) |
उद्देश्य | छात्रवृत्ति प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://scholarship.up.nic.in/ |
UP Scholarship 2021-22 के लिए आय पात्रता मानदंड
इस UP Scholarship Scheme के माध्यम से उत्तर प्रदेश के छात्रों को कई प्रोत्साहन प्रदान किए जाएंगे जो विभिन्न पिछड़ी श्रेणियों से संबंधित हैं जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जातियां, और वे लोग भी हैं जो आर्थिक रूप से पिछड़े समाज से हैं.
UP Scholarship Scheme का लाभ उठाने के लिए आय पात्रता मानदंड कितनी होनी चाहिये उसके बारे मे जानकारी निचे दी गई है :-
- Applicant आवेदक उत्तर प्रदेश का नागरिक होना चाहिए.
- वार्षिक पारिवारिक Pre Matric के लिए 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
- वार्षिक पारिवारिक Post Matric के लिए 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
- वार्षिक पारिवारिक यूजी / पीजी / डिप्लोमा के लिए 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
- आवेदक की आयु (Age) 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
UP Scholasrhip Important Documents
- 10वीं या 12वीं की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
How To Fill UP Scholarship Online Form/ छात्रवृति आवेदन फॉर्म कैसे भरें?
यदि आप उत्तर प्रदेश छात्रवृति आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रक्रिया को फोल्लो कर सकते है :-
- सबसे पहले आप UP Scholar के आधिकारिक वेबसाइट @http://scholarship.up.nic.in/LoginStudentPreFresh.aspx पर जाएं ।
- इस वेबसाइट के होम पर Log In सेक्शन पर क्लिक करे, और वहा से “New Registration” पर क्लिक करे.
- New Registration करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिया जायेगा.
- इसके बाद Menu Bar के तहत दिए गए Student वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और Registration के लिंक पर क्लिक करे.
- यहाँ आप किसी स्कालरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है, वो चुने.
- Registration Number, Password और Date of Birth के साथ पोर्टल को लॉगइन करें.
- पोर्टल लोगिन कहते ही आपको आवेदन से संबंधित सभी दिशानिर्देश दिख जाएंगे सभी दिशानिर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
- Scholarship फॉर्म के अंत में दिए गए आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने UP Scholarship Form खुलकर आ जाएगा .
- UP Scholarship form में अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक और सही भरे.
- सभी विवरण सही से भर जाने के बाद उसे पुनः चेक कर ले और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- UP scholarship required document फॉर्म के साथ अपलोड करें.
- यूपी छात्रवृति आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप देने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- UP Scholarship Application form सबमिट करते ही आप इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख ले.
Important Links For UP Scholarship 2021-22
UP Pre Matric Scholarship | Apply Online |
UP Post Matric Scholarship | Apply Online |
UP Post Matric Other Than Inter Scholarship | Apply Online |
UP Post Matric Outside State Scholarship | Apply Online |
Uttar Pradesh Scholarship Status 2021
जो छात्रवृत्ति योजना के बारे में विभिन्न आवश्यक जानकारी इकट्ठा करना चाहते हैं तो वे सभी निचे दिये गये कुछ महत्वपूर्ण लिंक का उपयोग कर सकते हैं|
प्राधिकरण | छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली |
ऑफिसियल वेबसाइट | scholarship.up.nic.in |
चेक स्टेटस प्री मैट्रिक (फ्रेश स्टूडेंट) पूर्व दशम (नवीन) | Click Here |
स्थिति की जाँच करें प्री मैट्रिक (नवीकरण छात्र) पूर्व दशम (नवीनीकरण) | Click Here |
स्थिति की जाँच करें Postmatric मध्यवर्ती (फ्रेश स्टूडेंट) दशमोत्तर (नवीन) | Click Here |
स्थिति की जांच के बाद इंटरमीडिएट (नवीकरण छात्र) दशमोत्तर (नवीनीकरण) | Click Here |
इंटरमीडिएट (फ्रेश स्टूडेंट) के अलावा अन्य की स्थिति की जाँच करें दशमोत्तर (नवीन) | Click here |
इंटरमीडिएट (नवीकरण छात्र) के अलावा अन्य पोस्टमैट्रिक की स्थिति की जाँच करें दशमोत्तर (नवीनीकरण) | Click Here |
UP Scholarship 2021-22 Contact Details
1. श्री पीके त्रिपाठी संयुक्त निर्देशक:- 9621650064 प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर)
2. श्री सिद्धार्थ मिश्र – छात्रवृत्ति अधिकारी नोडल
3. पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0:- Toll-Free No. 18001805131
4. श्री अजित प्रताप सिंह (उप निदेशक)”= 0522-2288861 (अवकाश के दिनों को छोड़कर)