Admission VKSU

VKSU Graduation Admission Online Form 2022 | UG Part 1 Admission Form Fill Up

Contents

VKSU UG Part 1 Admission 2022 at vksu.ac.in: Hello Students, Veer Kunwar Singh University (VKSU), Arrah में ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए नोटिस निकाला जा चूका है और आप इसमें एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. यहाँ पर आप सभी के साथ VKSU Graduation (UG) Admission 2022 की पूरी जानकारी हिद्नी में शेयर की जाएगी ताकि आप इसे पढ़ कर यही दिए गए डायरेक्ट लिंक से इसका ऑनलाइन फॉर्म भर सकें. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय यूजी भाग 1 प्रवेश के लिए आधिकारिक अधिसूचना वेबसाइट – www.vksuonline.in पर जारी किया गया है जिसे पढने के बाद आप यही से ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं.

आपको बता दें की तजा नोटिस के अनुसार इस बार VKSU में सभी स्टूडेंट का एडमिशन होगा क्योंकि इस बार कॉलेज की संख्या ज्यादा है. तो आप सभी को टेंशन लेने की जरुरत नहीं है की आपका एडमिशन इसमें होगा की नहीं. आप निचे के न्यूज़ से इसके बारे में और अधिक जान सकते हैं.

VKSU Graduation UG Admission 2022

लेख का नाम वीकेएसयू यूजी भाग 1 एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म
विश्वविद्यालयवीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय (VKSU)
कोर्सस्नातक भाग 1
अधिवेशन2022-25
Admission का तरीकाऑनलाइन मोड
सरकारी वेबसाइटhttp://vksu.ac.in/

तो जो भी स्टूडेंट इस बार VKSU Graduation में एडमिशन लेने बाले हैं उन्हें बता दें कि इसका ऑनलाइन फॉर्म ऑफिसियल साईट पर मई 2022 की महीने में उपलब्ध होगा और यहीं से आप इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सभी स्टूडेंट का मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा और उसी के अनुसार आपका एडमिशन VKSU के कॉलेज में होगा.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करेंगे और इसे कैसे स्टेप बाई स्टेप भरना है उसके बारे में निचे बताया गया है. तो जो भी उम्मीदवार इसमें एडमिशन को इच्छुक हैं वो ऑनलाइन फॉर्म लास्ट डेट से पहले जरुर भर दें. इसके बाद वीकेएसयू विश्वविद्यालय जून 2022 में कॉलेजों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों मेरिट सूची की घोषणा वेबसाइट पर जारी करेगा जिसे डाउनलोड करने का लिंक भी यही पर शेयर किया जायेगा.

वीकेएसयू Part 1 Admission 2022 Notice

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय जल्द ही इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा और इसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे अपडेट किया जायेगा. यूजी डिग्री पार्ट- I प्रवेश ऑनलाइन आवेदन पत्र फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक निचे के बॉक्स में अपडेट किया गया है. सभी जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें जहाँ पर ताजा अपडेट सबसे पहले जारी किया जाता है.

वीकेएसयू यूजी एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

EventsDates
Commencement of online Application27 June 2022
Last date of submission of Admission form online11 July 2022
Publication of First MeritUpdate Soon
Publication of Second MeritUpdate Soon
Publication of Third MeritUpdate Soon

VKSU UG एडमिशन आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?

  • सबसे पहले VKSU की आधिकारिक वेबसाइट – www.vksu.ac.in पर विजिट करें. डायरेक्ट लिंक निचे के बॉक्स में दिया गया है.
  • वेबसाइट के होमपेज पर “ यूजी डिग्री-I एडमिशन 2022” लिंक पर क्लिक करें. जिसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा.
  • अब New Registration पर क्लिक करें.
  • यहाँ पर आपको पूछी गयी डिटेल्स भरनी है.
  • इंटरमीडिएट (कक्षा 12 वीं) का डिटेल्स सही सही भरें.
  • इसके बाद व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि आदि भरें.
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही सही बॉक्स में भरें.
  • अपना स्कैन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
  • 5 कॉलेजों के नाम का चयन करें जिसमे आप एडमिशन लेना चाहते हैं.
  • ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र के लिए भुगतान करें और अपने फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें.
Apply OnlineCLICK HERE
Officila SiteCLICK HERE

Eligibility Criteria

VKSU में ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए आपका 12th पास होना जरुरी है. आप बिहार बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड से पास हैं तो इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावे किसी अन्य सरकारी बोर्ड से पास स्टूडेंट भी इसके लिए फॉर्म भर सकते हैं.

Admission Form Fee

सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र शुल्क के लिए 300 / – रुपये का भुगतान करना होगा. इसे आप ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं.

Documents Needed for VKSU UG Admission

  • कक्षा बारहवीं की अंकतालिका
  • कक्षा XII प्रमाणपत्र / मूल प्रमाण पत्र
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेशन
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • कक्षा 12 वीं का एडमिट कार्ड
  • दो फोटो

वीकेएसयू यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट 2022

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन यूजी डिग्री भाग 1 का एडमिशन फॉर्म लेने के बाद इसकी मेरिट सूचि तैयार करेंगे और इसे ऑफिसियल साईट पर ही पब्लिश करेंगे. तो जिनका भी नाम इस मेरिट सूचि में आता है वो कॉलेज जाकर एडमिशन ले सकते हैं. आपको बता दें कि कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) के अंकों और कॉलेज की पसंद के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

About VKSU

Veer Kunwar Singh University, Ara, Bihar – 802301 Established Under Bihar Universities Act 1976 (As Amended Act 9, of 1992) & Recognized Under University Grants Commission (UGC), New Delhi

Veer Kunwar Singh University, Ara named after the well known national hero and legendary freedom fighter Veer Kunwar Singh, is a public university in the city of Arrah in the state of Bihar, India. It was established by the Bihar University Act 1976.

अकसर किये गए सवाल

VKSU UG डिग्री- I प्रवेश 2022 प्रारंभ तिथि?

27 June 2022 से इसका आवेदन शुरू हो जायेगा. ऑफिसियल तिथि जल्द ही अपडेट की जाएगी.

VKSU में कितने कॉलेज हैं?

VKSU में 17 घटक कॉलेज हैं जिनमे एडमिशन के लिए आप फॉर्म भर सकते हैं.

ऑनलाइन यूजी आवेदन पत्र जमा करने के लिए वीकेएसयू की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने के लिए वीकेएसयू की आधिकारिक वेबसाइट – http://vksuonline.in/ है.

Leave a Comment