Sarkari Naukri

CTET Syllabus in Hindi 2021: यहाँ देखें CTET सिलेबस (कक्षा 1 से 5 तक और कक्षा 6 से 8 तक)

Contents

CTET Syllabus in Hindi 2021 :- नमस्कार दोस्तों, यदि आपने भी CTET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म भरा है, और अब इस परीक्षा की तैयारी करने में जुटे हुयें है, तो आपके लिए CTET सिलेबस का जानना बेहद जरुरी है. इस परीक्षा में कौन से सब्जेक्ट से कौन सा टॉपिक महत्वपूर्ण है, इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए. इसलिए हमने आज के इस आर्टिकल में CTET Syllabus in Hindi सभी सब्जेक्ट के लिए शेयर किया है. आप सभी उम्मीदवार CTET कक्षा 1 से 5 तक और कक्षा 6 से 8 तक का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देख सकते है.

जैसा की आप सभी उम्मीदवार जानते होंगे की कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के शिक्षकों के रूप में नियुक्त होने के लिए उम्मीदवारों को CTET 2021 के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता है, CTET परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जो पेपर I और पेपर II हैं, आप जिस भी पेपर का परीक्षा देने वाले है, उसका सिलेबस निचे आप हिंदी में देख सकते है. हम आज CTET Syllabus 2021 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं और नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप CTET Syllabus PDF Download भी कर सकते हैं.

CTET Syllabus in Hindi

CBSE हर साल CTET पेपर I और पेपर II परीक्षा का आयोजन करता है, इस परीक्षा के लिए CBSE अपने आधिकारिक वेबसाइट @ctet.nic.in पर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न भी जारी करता है. CTET परीक्षा को पास करने के लिए नए इसका पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न का पूरा ज्ञान आवश्यक है. इसलिए CTET अधिसूचना से पैटर्न, पाठ्यक्रम और सभी महत्वपूर्ण विषयों का विवरण निचे इस आर्टिकल में प्राप्त किया जा सकता है.

आपके जानकारी के लिए बता दें की CTET Syllabus 2021 में बाल विकास और अध्यापन, हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, पर्यावरण अध्ययन, विज्ञान, गणित और सामाजिक अध्ययन शामिल हैं. पेपर 1 और पेपर 2 के लिए सीटीईटी 2021 पाठ्यक्रम ज्यादातर विषयों के लिए समान है लेकिन प्रश्नों की कठिनाई का स्तर अलग है. निचे हमने CTET पेपर 1 और पेपर 2 के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न शेयर किया है.

CTET Syllabus and Exam Pattern 2021 Paper- 1 (कक्षा 1 से 5 तक)

प्रश्नों की संख्या150
कुल अंक150
समय2 घंटे 30 मिनट
परीक्षा का प्रकारवस्तुनिष्ठ
विषयमहत्वपूर्ण टॉपिक्सप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और अध्यापनबाल विकास, समावेशी शिक्षा और विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समझना
सीखना और शिक्षाशास्त्र
3030
भाषा- 1 (अनिवार्यभाषा की समझ, भाषा विकास का शिक्षण3030
भाषा- 2 (अनिवार्य)भाषा की समझ, भाषा विकास का शिक्षण3030
पर्यावरण अध्ययनपरिवार और मित्र, भोजन, आश्रय, जल, यात्रा, शैक्षणिक मुद्दे इत्यादि3030
गणितसंख्या प्रणाली, गणितीय संक्रियाएं (जोड़, घटाव, गुणा, भाग), ज्यामिति, आकृतियाँ और स्थानिक समझ, शैक्षणिक मुद्दे इत्यादि3030
कुल150150

CTET Syllabus 2021 Paper- 2 (कक्षा 6 से 8 तक)

प्रश्नों की संख्या150
कुल अंक150
समय2 घंटे 30 मिनट
परीक्षा का प्रकारवस्तुनिष्ठ (Objective)
विषयमहत्वपूर्ण टॉपिक्सप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और अध्यापनबाल विकास (प्राथमिक विद्यालय बाल), समावेशी शिक्षा और विशेष जरूरतों वाले बच्चों को समझना, सीखना और शिक्षाशास्त्र3030
भाषा- 1 (अनिवार्यभाषा की समझ, भाषा विकास का शिक्षण3030
भाषा- 2 (अनिवार्य)भाषा की समझ, भाषा विकास का शिक्षण3030
गणितसंख्या प्रणाली, बीजगणित, ज्यामिति, शैक्षणिक मुद्दे3030
विज्ञानभोजन, सामग्री, सजीवों का संसार, , गतिशील चीज़े एवं संसार, प्राकृतिक संसाधन, शैक्षणिक मुद्दे3030
सामाजिक अध्ययनइतिहास, भूगोल, सामाजिक और राजनीतिक जीवन, शैक्षणिक मुद्दे6060
कुल150150

Important Instructions for CTET 2021 Candidates

CTET Syllabus PDF 2021 Download Link

Download CTET Syllabus PDF 2021Click Here
CTET Official WebsiteClick Here

Aap sabhi candidates upar diye gaye direct link se “CTET Exam Syllabus & Exam Pattern 2021” online check kar sakte hai. Yaha hamne SSC dwara nikali gayi latest exam ke bare me jankari di hai.

Yadi aapko abhi bhi is post se related koi saval hai, To aap apna saval hamse niche comment box me puch sakte hai. Aap hamare is Website se sabhi latest Jobs & Exams ki full details prapt kar sakte hai.

Leave a Comment