LNMU Merit List

LNMU UG Admission 1st Merit List 2021 | Download Now Online

Contents

LNMU UG Admission 1st Merit List 2021:- प्रिय छात्रों, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) UG कोर्स BA, B.Sc, B.Com भाग 1 एडमिशन (सत्र 2021-24) के लिए 1st मेरिट लिस्ट अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने जा रहा है. जिन छात्रों ने एलएनएमयू के तहत संबद्ध / घटक कॉलेज में भाग १ 2021 में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, उन सभी छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से पहली मेरिट सूची इसी माह यानि Aug 2021 में हीं जारी किया जायेगा|

यदि आपने भी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में BA, B.Sc, B.Com जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रबेश के लिए आवेदन किया है, तो अब बहुत जल्द LMNU अपने अधिकारिक वेबसाइट lmnu.ac.in पर पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा. आप अपनी यूजर नेम और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करके मेरिट सूची में अपना नाम देख सकते हैं, साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं|

Update:- LNM यूनिवर्सिटी BA, B.Sc, B.Com प्रबेश सत्र 2021-23 के लिए 1st मेरिट लिस्ट सितंबर 2020 के तीसरे या चौथे सप्ताह तक अपने अधिकारिक वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर जारी की जाएगी, स्नातक भाग 1 प्रबेश 2021 के लिए आवेदन करने बले उम्मीदवार लॉगिन बिवरण का उपयोग करके अपनी मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं|

LNMU BA/ B.Sc/ B.Com Admission 1st Merit List 2021

तो जिन-जिन छात्रों ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में BA, B.Sc, B.Com भाग 1 प्रबेश 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर चुके हैं, और पहली मेरिट सूची का इन्तेजार कर रहे हैं, उन अभी को इस पोस्ट के माध्यम से बताना चाहूँगा की यूनिवर्सिटी के द्वारा नामांकित छात्रों के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर 1st मेरिट लिस्ट 2021 बहुत जल्द जारी किया जायेगा|

जिसे डाउनलोड करने के लिए इस पेज में निचे डायरेक्ट लिंक के साथ कुछ आसान स्टेप्स भी बताया गया है. जिसकी मदद से आप आसानी पूर्वक मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं, और यूजर आईडी या एप्लीकेशन आईडी का उपयोग करके मेरिट सूची को डाउनलोड कर आवंटित कॉलेज में जाकर प्रबेश प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं|

और जिन छात्रों ने एलएनएमयू यूजी प्रवेश 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और पहली मेरिट सूची में उनका नाम नहीं आया है, तो उन्हें दूसरी या तीसरी मेरिट सूची प्रकाशन के लिए इंतजार करना होगा|

एलएनएमयू UG प्रबेश 2021 1st मेरिट लिस्ट – ओवरव्यू

विश्वविद्यालय का नामललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU)
कोर्स का नामUG (BA, B.Sc, B.Com)
शैक्षणिक सत्र2021-24
मेरिट लिस्ट रिलीज डेटसितंबर 2021 के अंतिम सप्ताह तक
डाउनलोड मेरिट सूचीऑनलाइन
आर्टिकलLNMU UG भाग 1 प्रबेश मेरिट लिस्ट 2021
ऑफिसियल वेबसाइटwww.lmnu.ac.in

LNMU स्नातक प्रवेश 1 मेरिट सूची 2021 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

  • आप LNMU के अधिकारिक वेबसाइट https://www.lnmu.ac.in/ पर विजिट करें|
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से यूजी एडमिशन मेरिट लिस्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें|
  • स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जायेगा|
  • आप यहाँ से 1st मेरिट सूची 2021 के लिंक पर क्लिक करें|
  • अब आप अगले पेज पर चले जायेंगे, यहाँ आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा|
  • अब आपके स्क्रीन पर मेरिट और कॉलेज का नाम दिखाई देगा, आप इसे डाउनलोड कर एक प्रिंट करवाकर आवंटित कॉलेज में जाकर प्रबेश प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं|

LMNU Official Website Link

और जैसा आपको ऊपर में बताया गया की अगर LNMU में भाग 1 प्रबेश 2021 के लिए आवेदन करने बाले जिन उम्मीदवारों का नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आता है, उन्हें अगले 2nd और 3rd मेरिट सूची का इन्तेजार करना होगा.

एलएनएमयू भाग 1 प्रबेश 2021 मेरिट सूची महत्वपूर्ण तिथि

LNMU UG Admission Merit List 2021Important Date
LMNU 1st मेरिट लिस्ट 2021Aug 2021
LMNU 2nd मेरिट लिस्ट 2021जल्द हीं सूचित की जाएगी
LMNU 3rd मेरिट लिस्ट 2021जल्द हीं सूचित की जाएगी

LMNU 1st मेरिट सूची 2021 में विवरण

  • एप्लीकेशन आईडी
  • उम्मीदवार का नाम
  • स्ट्रीम
  • मेरिट सूची संख्या
  • केटेगरी
  • 10+2 मार्क्स प्रतिशत
  • प्रबेश के लिए आवंटित कॉलेजों का नाम

एलएनएमयू स्नातक भाग 1 प्रवेश 2021 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • चयन पत्र (सूचना पत्र)
  • मेरिट लिस्ट
  • कक्षा 12 वीं अनंतिम / मूल प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) मार्क शीट
  • स्कूल / कॉलेज छोड़ने का प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  • आधार कार्ड कॉपी
  • कलर पासपोर्ट साइज दो फोटो
  • और अन्य दस्ताबेज

About LNMU

Lalit Narayan Mithila University Kameshwaranagar, Darbhanga is an outcome of long cherished desire of the people of Mithila. Eminent academicians like Dr. Amarnath Jha, Dr. R. C. Mazumdar, Dr. A. S. Altekar, Dr. Sunil Kumar Chatterjee and many other had expressed their views in favour of the establishment of a modern University at Darbhanga. The demand for establishing University was voiced time and again on the floors of the state legislature and in the parliament. On the 27th January, 1947 (Vasant Panchami Day) at a meeting of some of the leading citizens of criar blog Darbhanga and Laheriasarai, after Darbhanga visit by Late Prof. Binodanand Jha, then the Health and L. S. G. Minister, Government of Bihar sometime in January 1947 the Mithila University Committee was constituted with Dr. Amarnath Jha as the President, Pandit Girindra Mohan Mishra and Pandit Gangadhar Mishra, the Vice-Presidents, Pandit Harinath Mishra as the General Secretary, Kumar Kalyan Lal and Professor Quasim Hussain Secretaries, and Late Shri Padmana Prasad as the Treasurer including a few members such as Shri Jyoti Prasad Singh, the late Shri P. N. Mishra and Principal B. M. K. Sinha.

Leave a Comment